Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise KamayeAffiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise KamayeAffiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamayev

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए – 5 Indian Best एफिलिएट नेटवर्क हिंदी में

Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

अगर एक बार आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना सीख जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 कमा सकते हैं।



इस पोस्ट में हम जानेंगे क्या एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानने से पहले सबसे पहले हम जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग शब्द के बारे में।


Affiliate Marketing Meaning In Hindi?

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब हिंदी में “सहबद्ध विपणन” है।


Affiliate Marketing Kya Hai ?

एफिलिएट मार्केटिंग को सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसा काम है जिसमें हम किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उस के प्रोडक्ट का प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं।


एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है इसी कारण से एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार और बेचना भी ऑनलाइन ही किया जाता है।


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें।


आप अपनी website, Blog, YouTube channel या फिर facebook, instagram, twitter अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ही उनके प्रोडक्ट एवं सर्विस को बेचने कर पैसे कमा सकते हैं।


अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है।


Affiliate Marketing Me Kitni commission Milti Hai?

एफिलिएट मार्केटिंग की कमीशन उसके प्रोडक्ट एवं सर्विस के सर्विस की कीमत पर निर्भर करती है। अगर आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे हैं उसकी कीमत ज्यादा है तो आपको उस पर ज्यादा कमीशन मिलेगी लेकिन अगर आप जिस प्रोडक्ट या सर्विस को बेच रहे हैं उसकी कीमत कम है तो आपको उस पर कम कमीशन मिलेगी।

अगर हम Product or Service के बीच में कमीशन का अंतर देखें तो कमीशन सबसे ज्यादा Service पर मिलती है Product पर कमीशन बहुत कम मिलती है।


Affiliate Marketing Se Kitna Commission Kama Sakte Hai?

एफिलिएट मार्केटिंग से कमीशन कमाने की कोई भी सीमा नहीं है क्योंकि यह काम ही एक ऐसा काम है जिसमें आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेचेंगे आपको उतनी ही ज्यादा कमीशन मिलेगी .


इसे हम एक छोटे से उदाहरण से समझते हैं कि मान लीजिए आपकी एक छोटी सी दुकान है जिसमें आप कई सारी कंपनियों के सामान को खरीद कर भेजते हैं. यहां आपको कंपनियों के सामान खरीदने पड़ते हैं उसके बाद आप उन्हें बेचते है और उन प्रोडक्ट को बेचने के बाद आप कुछ पैसे कमाते हैं.


ठीक इसी प्रकार आप Affiliate Marketing में भी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन कमाते है . Affiliate Marketing में आप को इस  बात का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको उस व्यक्ति के प्रोडक्ट को पहले खरीदना नहीं पड़ता और न ही आपको उनकी सर्विस इसको पहले खरीदना पड़ता है.


आप बस उनकी Service or Product का प्रमोशन करते हैं और अगर आपके प्रमोशन के द्वारा उनके प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज बिकते हैं तो उस पर आपको कमीशन मिलता है।


जिन लोगों के पास फेसबुक पेज में पांच 5,000 फ्रेंड होते हैं एवं जिन लोगों के पास इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5,000 followers होते हैं वह लोग तकरीबन एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने ₹10,000 कमा लेते हैं।


यह एक छोटा सा अमाउंट है अगर आप और मेहनत करते हैं तो आप ₹30,000 महीने से लेकर ₹1,00,000 महीने तक कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing Kaise Kaam Karta Hai ?

Affiliate Marketing  का काम ऑनलाइन होता है इसलिए जब आप किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए Affiliate Marketing का काम करते हैं तब वे व्यक्ति या कंपनी आपको एक Affiliate Link देती है जिस लिंक की मदद से अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदा है.


तब उस कंपनी को पता चल जाता है कि यह किस व्यक्ति की Affiliate Link से Product / Service को खरीदा गया है और उसके बाद वह कंपनी उस ब्यक्ति  के अकाउंट में प्रोडक्ट और सभी सर्विस पर तय किया गया कमीशन जमा कर देते हैं।


Affiliate Marketing Se Paise Kamane Ka Tarika ?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट ओर सर्विस को प्रमोट करना होगा अब प्रमोट करने के लिए आपके पास या तो एक वेबसाइट होनी चाहिए या फिर एक ब्लॉग होना चाहिए या फिर एक ही यूट्यूब चैनल होना चाहिए


अगर आपके पास यह नहीं है तो आपकी फेसबुक में 5000 और उससे भी ज्यादा फ्रेंड होने चाहिए या फिर आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिसमें 5000, 10,000,  20,000 लाइक हों या फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers हों .


कहने का मतलब यह है कि आपके पास एक ऑडियंस होनी चाहिए जिसके सामने आप Affiliate Marketing के Product या Service को बेच सको .  आपके पास जितनी ज्यादा ऑडियंस होगी आप उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट सर्विस को आप बेच पाएंगे और उतना ही ज्यादा Affiliate Commission कमा पाएंगे।


एक उदाहरण की मदद से समझते हैं कि मान लीजिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है तो अब आप अपने फेसबुक अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड को जोड़ने की कोशिश कीजिए मान लेते हैं कि आपके फेसबुक अकाउंट में 5000 फ्रेंड हो चुके हैं.


तब आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर Affiliate Marketing Product या Service की अपनी लिंक को शेयर कर सकते हैं .


मान के चलिए आप Amazon के किसी प्रोडक्ट की Affiliate Marketing कर रहे हैं तब आप उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं और उसमें लिख सकते हैं कि यह प्रोडक्ट इतनी कमीशन पर चल रहा है

व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आएगा वह खरीद लेगा और जैसे ही वह प्रोडक्ट खरीदेगा वैसे ही आपके अकाउंट में कमीशन जमा कर दिया जाएगा।


Best Affiliate Marketing Network in Hindi ?

इंडिया में Affiliate Marketing के लिए कई अलग-अलग Affiliate Marketing Network हैं इनमें से हम कुछ प्रमुख Affiliate Marketing Network की लिस्ट आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं।


Amazon Affiliate Program

Flipkart Affiliate Program

Shopclues Affiliate Program

Godaddy Affiliate Program

eBay Affiliate Program

ऊपर दिए गए किसी भी अपनी एक प्रोग्राम से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन हम इन सब में से Amazon Affiliate Marketing Program से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानेंगे।


Amazon affiliate program se paise kaise kamaye?

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और फिर उसके बाद आप अपने अकाउंट से ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट की लिंग को जनरेट कर अपनी Website, Blog, Facebook Profile, Facebook Page, Instagram Account पर शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं।


Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं और वहां जाकर अपना अकाउंट बनाएं

Join Amazon Affiliate Program

सबसे पहले Amazon Affiliate Program कि website को खोले उसके बाद अपने पुराने amazon account से login करे .

login करने के बाद आपके सामने एक form आयेगा उसे भरे और इसी के साथ आप amazon affiliate program में join हो जायेंगे .

अब आप अपने amazon Affiliate account में जाकर product कि link बना सकते है .


क्या आप एक ब्लॉगर हैं या ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye.


आज के समय में Online Shopping का चलन है। खासकर Jio आने के बाद से ही लोग Internet के उपयोग से Shopping करना शुरू कर दिया और इसमें साथ दिया बड़ी बड़ी E-Commerce Companies ने जैसे कि Amazon और Flipkart ने।


आज ज्यादातर Categories के सामान Online E-Commerce Sites पर मिल जाते हैं चाहे वह Mobile, Laptop, Washing Machine, TV, Fridge, आदि क्यों न हो। सभी छोटे बड़े Electronics, Fashion, Accessories, Books आदि सब इन sites पर उपलब्ध हैं।


तो यह एक जाहिर सी बात है की कोई भी company चाहेगी की उसका product ज्यादा से ज्यादा sell हो और product सेल तभी होगा जब product अच्छा होगा और कोई उस product को promote करे। 

अपने प्रोडक्ट को लोगों द्वारा promote करवाने के लिए एक रास्ता निकाला गया है और इसका नाम दिया गया है Affiliate Marketing और इसमें न हम buyer होते हैं और न ही seller.


तो आज मैं आपके सारे सवालों का जवाब दूंगा कि 

Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing कितने तरह की होती है

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Table of Contents

Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing से जुड़े कुछ शब्द

Best Affiliate Marketing Products

Best Affiliate Networks

Best Affiliate Marketing Platforms

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye (संक्षिप्त में)

Affiliate Marketing Kya Hai

affiliate maketig kya hai aur paise kaise kamaye

Affiliate Marketing Kya Hai – जब कोई व्यक्ति blog, youtube channel, email, या अन्य तरीके से किसी brand को promote करता है और brand उस promotion से जो भी फायदा लेता है वह उसका कुछ हिस्सा उस व्यक्ति को भी देता है। इस चीज को affiliate marketing कहा जाता है।

Affiliate Marketing में यह शामिल होते हैं 

Merchant: Merchant उसको कहते हैं जो कि Product Sell करता है और जिसका Affiliate Programme होता है। इसमें उदाहरण के तौर पर आप Amazon को ले सकते हैं।

Affiliate: Affiliate उसको कहते हैं जो कि Affiliate programme को join करता है एयर Product promote करने का काम करता है जैसे कि आप Affiliate हो सकते हैं।

Buyer: Buyer वह होता है जो कि आपके द्वारा Promote किये गए Merchant के Product को खरीदता करता है जो कि कोई भी हो सकता है।

Affiliate Marketing से जुड़े कुछ शब्द

Merchant, Affiliate और Buyer की परिभाषा तो मैंने आपको बता दी है। इनके अलावा भी कई शब्द हैं जिनका उपयोग affiliate marketing में किया जाता है।


यह शब्द और उनकी परिभाषाएं कुछ इस प्रकार हैं


Affiliate Networks: यह एक network होता है जो कई तरह की अलग अलग companies का affilite prograame offer करती हैं। कुछ companies खुद अपना Affiliate programme बनाती हैं। इनको हम affiliate network कहते हैं।

Affiliate ID: यह Affiliate Marketplace से जुड़ने वाले हर affiliate को दी जाती है। इससे sales को track किया जाता है।

Affiliate Link: यह वह link होती है जो कि Affiliate Marketplace द्वारा उस product को promote करने के लिए दी जाती है। और इन्हीं links के द्वारा आपको sales प्राप्त होती हैं और track होती हैं।

Affiliate Commision: Product के sale होने के बाद आपको जो पैसे मिलते हैं वह आपका Affiliate Commision होता है।

Link Clocking: आपको जो भी affiliate link मिलती हैं वह बहुत बड़ी होती हैं इसीलिए उन्हें link shortner से छोटा कर दिया जाता है। आज Marketplace खुद यह काम कर देते हैं।

Best Affiliate Marketing Products

Affiliate products को आप promote करते हैं और sell होने पर कमिशन पाते हैं। यह कुछ affiliate products के ideas हैं जो कि आप promote कर सकते हैं।


#1: Blogging, SEO और Marketing Tools

Blogging और SEO की category में आपको बहुत से products मिल जाते हैं जिनको कि आप promote कर सकते हैं।


यहाँ पर आपको products की कमी नहीं है। जैसे कि आप hosting, theme, plugins, SEO tools, blogging tools, और अन्य को promote कर सकते हैं।


इन products का affiliate commission बहुत ज्यादा होता है। इन products में competition बहुत अधिक है। Google में इस तरह के blog को rank कराना मुश्किल होता है।


#2: Ecommerce Products

Amazon एक बहुत बड़ी ecommerce site है जहाँ लोग products को खरीद सकते हैं। इसके अलावा flipkart आदि भी ecommerce site हैं।


आपको इन sites पर electronice, books, computer accessories, mobile phones, mobile accessories और भी तरह तरह के products देखने को मिल जाते हैं।


आप इन्हीं में से कोई एक product category हो चुन कर उन्हें promote कर सकते हैं।


#3: Coupons And Promo Codes

सारे लोग पैसे बचाने के लिए सोचते हैं। इसीलिए लोग online खरीददारी करते समय discount के लिए coupon codes या promo codes का इस्तेमाल करते हैं।


ज्यादातर sites जिन पर कि आप कुछ खरीद सकते हैं वह आपको coupons codes लगाने का option देती हैं जिससे कि आपको discount मिलता है।


Companies इसका इस्तेमाल दो कारणों से करती हैं। पहला जब किसी को खरीददारी करते समय discount मिलता है तो इस बात की संभावना बहुत बढ़ जाती हैं कि वह व्यक्ति उस चीज को खरीद ले।


और दूसरा इसलिए ताकि लोग उनका affiliate programme इस्तेमाल कर सकें।


आप इस तरह की website बना कर लोगों को coupon codes बता सकते हैं और जब कोई आपके coupan code या promo code से shopping करेगा तो आपको पैसा मिलेगा।


#4: Apps And Softwares

हर computer या mobile user को कोई न कोई app या software की जरूरत होती है। यहाँ आपको free apps भी मिल जाएंगे और आपको paid apps भी मिल जाएंगे।


लेकिन ज्यादातर apps free और paid दोनों होते हैं। जिसमें कि app तो free होता है लेकिन उसके कुछ features paid होते हैं।


लोगों को editing softwares की जरूरत होती है, लोगों को ms office की जरूरत होती है, लोगों को VPN आदि की जरूरत होती है। इसी तरह से लोग बहुत से apps और softwares का इस्तेमाल करते हैं।


Adobe, ms office, grammarly, filmora और अन्य apps या softwares जिन की आप affiliate marketing कर सकते हैं।


Best Affiliate Networks

किसी भी affiliate network को चुनने से पहले आपको affiliate product को चुनना होगा। क्योंकि affiliate product से ही आपको पता चलेगा कि उसके लिए सबसे अच्छा affiliate network कौनसा होगा।


लेकिन मैं आपको top affiliate networks के नाम बता देता हूँ।


Amazon Affiliate, CJ (Commission Junction), Share A Sale, और अन्य।


आज ज्यादार companies खुद अपने affiliate programme को चलाती हैं इसीलिए आपको उनका affiliate programme किसी network पर नहीं मिलेगा।


आपको उनकी ही site पर उनका affiliate programme मिलेगा। अगर आप google पर उसका affiliate programme सर्च करेंगे तो आपको वह मिल जाएगा।


Best Affiliate Marketing Platforms

Affiliate Marketing करने के लिए जरूरी होता है कि आप सही platform चुनें और उस पर सही तरीके से promotion करें।


यह कुछ सबसे अच्छे affiliate marketing platforms हैं जिनका कि आप उपयोग करके affiliate products promote कर सकते हैं।


तरीका #1: Blogging

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक Blog बनायें और उस पर प्रोडक्ट प्रमोट करें। इससे सबसे ज्यादा कमाई होती है।


सबसे पहले आपको एक ऐंसा Blog बनाना होगा। आपको अपने द्वारा Promote किये जाने वाले प्रोडक्ट के हिसाब से blog बनाना होगा। इस तरह के blog को Micro Niche Blog कहते हैं। आप किसी एक प्रोडक्ट को चुन कर उस पर blog बनाकर affiliate marketing कर सकते हैं।


Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आपके Blog पर traffic आये और traffic लेन के लिए जरूरी है कि आप SEO की जानकारी अच्छी हो।


Blogging से पैसे कमाने के steps


Blog के niche/product के हिसाब से affiliate marketplace join करें

एक blog बनायें (Free Website Kaise Banaye)

blog पर product के related post लिखें

post द्वारा affiliate link promote करें

Blogging की जानकारी के लिए यह posts जरूर पढ़ें: Blogging Se Paise Kaise Kamaye, Adsense Approve Kaise Kare, Blogging Tips In Hindi


SEO की जानकारी के लिए यह posts जरूर पढ़ें: Backlink Kya Hai, SEO Friendly Article Kaise Likhe, SEO Tips In Hindi


किसी product की affiliate marketing करने के लिए आप Review Post लिख सकते हैं, Comparison post लिख सकते हैं या top 10 product जैसी post लिख सकते हैं।


तरीका #2: YouTube

Blogging के बाद Affiliate Marketing से सबसे ज्यादा पैसे आप Youtube से कमा सकते हैं। 


आपको तो यह पता ही होगा कि हम Youtube तो Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन नहीं पता है तो इस पोस्ट को पढ़कर यह जान लें कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye, YouTube Channel Kaise Banaye, YouTube Tips In Hindi


वैसे तो Youtube से पैसे कमाने पहला तरीका Adsense लेकिन उसके बाद Affiliate Marketing वह दूसरा तरीका है जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं।


Blogging की ही तरह आपको सबसे पहले एक channel बनाना होगा और उस पर Product review, या अन्य तरह का चैनल बनाना होगा। इस पर आप उस तरह के Products की Affiliate Marketing कर सकते हैं जो आपके channel से related हो।


Youtube से पैसे कमाने के steps


एक youtube channel बनाये

youtube channel के niche से जुड़े product के affiliate marketplace से जुड़ें

youtube पर product से related video अपलोड करें

youtube video की description में affiliate link share करें।

तरीका #3: Email Marketing

सही तरह से email marketing करके आपको affiliate marketing में बहुत फायदा हो सकता है।


Email Marketing में आप कई तरह से बहुत से लोगों की email ids की लिस्ट बनाते हैं और उन्हें email के द्वारा affiliate product पर लाते हैं या अपनी blog post, website पर लाते हैं।


तरीका #4: Social Media

Facebook, Twitter, Instagram, YouTube आदि की बहुत अधिक reach है। यह भी आपके लिए एक अच्छा affiliate marketing platform हो सकता है।


अगर आपके social media पर पहले से ही अच्छे खासे followers हैं तो आपको आसानी होगी।


तरीका #5: Paid Ads (या promotion)

जो लोग affiliate marketing में expert होते हैं और google ads या facebook ads की knowledge रखते हैं तो वह इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं।


इसमें आप direct affiliate link promote कर सकते हैं या आप अपनी blog post को promote कर सकते हैं।


कुछ affiliate networks में आप direct promotion नहीं कर सकते हैं।


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

अब आप गए होंगे कि Affiliate Marketing Kya Hai और यह कैसे काम करती है। तो अब हमें जानना है कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye.


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: इसके लिए आपको यह steps फॉलो करने होंगे।


1. Affiliate Niche या Product चुनें

सबसे आपको कोई profitable niche या प्रोडक्ट चुनना होगा। आप किसी ऐंसे product को choose करें जिसको कि आप सबसे अच्छी तरह से promote कर सकते हैं।


इसके लिए जरूरी है कि आपकी उस product के विषय में knowledge हो।


जैसे कि अगर आप अपने प्रोडक्ट के रूप में laptop चुनते हैं तो यह जरूरी है कि आपने laptop ख़रीदा और इस्तेमाल किया हो और साथ ही साथ आप लैपटॉप के विषय में अच्छी खासी जानकारी रखते हों।


इससे आप सबसे अच्छा content लोगों को दे पाएंगे और इससे आपको अधिक से अधिक से affiliate sales मिलेंगी।


आप अपने blog पर एक से अधिक products चुन सकते हैं पर आपके blog का niche एक ही होना चाहिए।


आपके लिए बहुत से products उपलब्ध हैं जो कि आप sell कर सकते हैं।


2. Affiliate Networks से जुड़ें

लोगों को यह लगता है कि Affiliate Marketing सिर्फ Product Shopping जो कि Mobile, Home Appliance, Gadget,  Clothes आदि की ही Affiliate मार्केटिंग होती है लेकिन Affiliate Marketing सभी जगह पर है। 


चाहे वह Company Amazon (Shopping), Siteground (Hosting), Uber (Travel) ही क्यों न हो उसका Affiliate Programme है। 


बहुत से ऐंसे Affiliate Marketplace है जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए जैसे कि Amazon Affiliate, Amazon का Affiliate Network है और आप इसके द्वारा से Amazon के प्रोडक्ट्स की Affiliate Marketing कर सकते हैं।


Clickbank भी बहुत ही अच्छा Affiliate Network है जिससे कि आप बहुत तरह के products की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादातर companies के Affiliate Programme हैं जो कि आप ज्वाइन कर सकते हैं।


कुछ प्रसिद्ध affiliate marketplace यह हैं


Amazon Associates (Affiliate)

Click Bank

vCommission

Commission Junction

ShareASale

इसके अलावा आप अगर किसी specific product को promote करते हैं तो आप उसी का affiliate network join कर सकते हैं।


3. Affiliate Marketing Plateform (तरीका) चुनें

Affiliate Marketing करने के कई तरीके हैं जो कि सबसे अच्छे है और उनसे कमाई भी अच्छी होती है।


तो मैंने पहले पोस्ट में कुछ सबसे अच्छे platforms और तरीकों के बारे में आपको बताया है जो कि यह हैं


Blog या Website

YouTube

Email Marketing

Social Media

Paid Ads

4. Affiliate Product Promote करें

आप जो भी तरीका चुनें चाहे वह blogging हो या youtube आप उस पर जितना अच्छा हो सकते उतना अच्छा content दें। आप जितना अच्छा content देंगे, आपके product का उतने ही अधिक sales आएँगी।


आप blogging में अच्छी पोस्ट लिखकर और youtube में अच्छे video बनाकर product promote करें।


आप अपने blog या video पर लोगों को लाने के लिए social media, paid ads, quora, SEO, और अन्य का उपयोग कर सकते हैं।


अगर आप ऐंसा करते हैं और धैर्य के साथ काम करते रहते हैं तो आपको affiliate marketing में success जरूर मिलेगी।


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye (संक्षिप्त में)

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate Marketing करनी होगी। Affiliate Marketing करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें


सबसे पहले आपको कोई प्रोडक्ट चुनना होगा और उसके हिसाब से आपको कोई Affiliate Programme चुनना होगा। आप Amazon Affiliate, Clickbank या कोई भी affiliate network आप अपने blog या channel के हिसाब से Affiliate Network चुन सकते हैं।


अब आप अपने लिए सही तरीके का चुनाव करें जिससे कि आप Affiliate Marketing  हैं। आप Youtube या Blogging का सहारा ले सकते हैं।


अब आपको अपने Blog या Youtube Channel पर Product को promote करना होगा। आपको सबसे पहले प्रोडक्ट की affiliate link बनाकर उन्हें अपने blog की post या youtube video की description में promote करना होगा।

अब यदि कोई product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे और यह सबसे बड़ा तरीका है जिससे कि आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।


आज आपने सीखा कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye. आप को इस सवाल का एक छोटा सा जवाब मिल गया होगा और अब आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।\

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते 

हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार. हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे 

में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत  

में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है 

की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में 

उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में 

उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप 

चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह 

post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social 

Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Post a Comment

Previous Post Next Post