Online Favicon Generate Kese Kare

 Favicon icon क्या है और इसे कैसे create करे ब्लॉग के लिए




इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे Favicon kya hai ? और इसके साथ ही आप यह भी सीखेंगे कि फ़ेविकॉन कैसे बनाये 

और इसे ब्लॉग में कैसे add करें। How to Create Schema II Schema ko kese create kare

आप जब कोई नया ब्लॉग create करते है तो उसमें by default favicon icon show होता है जिस platform से 

आपने अपना ब्लॉग बनाया है। Online Logo Generate Kese Kare

यदि आप चाहते है की आपका ब्लॉग एक professional तरीके से दिखाई दें तो आपको अपने ब्लॉग में फ़ेविकॉन 

आइकॉन जरूर लगाना चाहिए। यह आपके ब्लॉग के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है जैसे अगर यूजर एक 
ब्राउज़र में बहुत सारे webpage open कर रखा है और यूजर direct आपके साइट पर आना चाहे तो वे आपके 

website आइकॉन से आपकी साइट को आसानी से पहचान सकते है। तो चलिए शुरू करते है पहले सवाल से 

फ़ेविकॉन क्या है ? Favicon क्या है ?

Favicon एक Icon है जिसकी इमेज साइज बहुत ही छोटा होता है जिसे ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाया जाता है। 

अपने देखा होगा जब ब्राउज़र पर किसी साइट को open करते है तो top bar में एक small icon की image show 

होती है वह favicon इमेज ही होता है। Blogger per sitemap kese Submit Kare

favicon एक website या webpage का Favorite icon हो सकता है जिसे और भी कई अन्य नाम से बोला जाता है 

जैसे shortcut icon, website icon, tab icon, url icon, bookmark icon.

तो short में कहा जाये तो यह पूरे वेबसाइट का logo है जिससे user आपके साइट का identity कर सकते है।


हाल ही में Google ने सभी साइट पर favicon आइकॉन लगाने का update दिया है जिसे वेबसाइट का एक 

mandatory part बताया गया है। इसके साथ ही इसे SEO factor में भी लिया गया है।

Favicon कैसे बनाये ?(Create)


Favicon आइकॉन बनाने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है पहला Photoshop , paint tool या किसी 

अन्य image maker से और दूसरा Favicon Generator tool की मदद से Favicon इमेज create कर सकते है। 

पर हम दोनों तरीके के बारे में बताने वाले है।

Photoshop, Paint Tool


यदि आप Photoshop या paint tool में काम करते है तो आप इसकी मदद से अपने साइट के लिए आसानी से एक 

फ़ेविकॉन आइकॉन बना सकते है। पर यहाँ पर एक बात का ध्यान रहे के Favicon.ico Square Size की इमेज को 

ही accept करता है। फ़ेविकॉन के लिए Recommend size 32 x 32 , 36 x 36, 16 x 16 है इसलिए साइज पर खास Website Ko Sirf 2 Day Me Google Me Index Kaise Karaye

ध्यान रखें। image फॉर्मेट के लिए JPEG और PNG फाइल का use कर सकते है। इसके अलावा image का साइज 

10 kb के अंदर रखें ताकि Page loading time में effect न पड़ें।

Favicon Generator Tool


बहुत से साइट है जहां से online फ़ेविकॉन आइकॉन create कर सकते है। Favicon.io एक Favicon generator 

tool है । आप इस वेबसाइट के जरिये फ़ेविकॉन आइकॉन बना सकते है इस साइट पर 3 विकल्प देखेंगे।

Generate from Text यहाँ पर आप अपने साइट का आइकॉन text के द्वारा बना सकते है।

Generate from Image अपने साइट related इमेज को upload कर के फ़ेविकॉन icon बना सकते है।

Generate from Emoji फ़ेविकॉन icon में emoji रख सकते है।

इसके अतिरिक्त फ़ेविकॉन का look square, circle और rounded भी कर सकते है।

Blogger में Favicon icon कैसे Add करें ?


Blogger ब्लॉग में फ़ेविकॉन आइकॉन लगाना बहुत ही simple है जिसे कोई भी newbies कर सकते है। तो आइये 

जानते है blogspot ब्लॉग पर favicon कैसे add करें।


Blogger अकाउंट login करें।


ब्लॉगर Dashboard के लेफ्ट साइड में Layout पर क्लिक करें।

स्क्रीन के टॉप में Favicon icon show होगी यहाँ पर Edit पर क्लिक करें।

आपके स्क्रीन पर एक popup windows शो होगी फिर Browse पर क्लिक करें और उस image को select करें जो 

अपने create किया है।Search Engines Se Adhik Traffic Nahi Milne Ke 12 Problems

final step, Save arrangement पर क्लिक करें।

अब आप ब्लॉग को preview कर के देख सकते है आपका favicon आइकॉन बदल चूका है। in case prewiew में 

लगाए गए इमेज शो नहीं होता है 24 घंटे wait करें , कभी - कभी ज्यादा बार कोसिस करने से ऐसा technical issue 
हो सकता है। इसके लिए घबराये नहीं और इसे update होने दें।



मेरी अंतिम राय इस लेख पे


कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते 

हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे 

में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत  

में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है 
की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में 

उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में 

उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप 

चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह 

post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social 

Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Thanks for giving you time

Previous Post Next Post