Blogger per sitemap kese Submit Kare

 मैं  आप को तीन आसान steps में बताऊग Xml sitemap बनाना और Google में add करना।




किसी भी blog के लिये sitemap submit करना बहुत ही जरूरी हैं। जैसा कि हमने seo tutorial in hindi में जाना 

की ब्लॉग के सर्च इंजन रैंकिंग improve करने के लिये Sitemap important है।

पहले हमें यह समझना होगा कि आखिर sitemap file है क्या, और इसे search engines को submit करना क्यों important है।

Sitemap क्या है? Hindi main

Sitemap एक XML file होता है जिसमें आपके blog के what is basic html Tag

URLs होते हैं। यह file crawlers को आपके blog के सभी How to makes a good web designer.  ?

URLs को find करने में मदद करती है। आपकी साइट के कई सारे aspects को crawler follow करता है। जैसे कि 

आपकी website के sitemap की size को और sitemap में कितने URLs है। छोटे रूप में कहे तो sitemap आपके 

blog का complete index होता है जिसे आप search engine bots को दिखाना चाहते हैं। Sitemap पर यह wiki 

article आपको इसकी technical और historical details के बारे में बतायेगा।

या यूं कहे कि एक sitemap file में आपके blog के सारे URLs होते हैं और आप इस file को search engines को 

submit करते हैं जिससे कि वे आपके blog के सारे pages के बारे में जान सके। Search engines bots आपकी 

website को crawl व index करने के लिए sitemap files को follow करते हैं।What is Web Designing and Development 

एक normal website की sitemap file generate करने के लिए हम एक online sitemap generator का उपयोग 

करेगें और इसे Google और Bing की ओर से दिए जाने वाले webmaster tool को submit करेगें। वहीं WordPress \

blogs के लिए हम plugins का उपयोग करेगें जिससे हमेशा नई post publish करने के बाद यह automatically 

हमारे sitemap को update करता रहेगा। इस तरह हर बार आपको नया article publish करने के बाद बार-बार 

नया sitemap submit नहीं करना पड़ेगा।How to Create Schema II Schema ko kese create kare

WordPress blogger SEO by Yoast plugin यूज़ करके sitemap generate कर सकते हैं. 

अपनी sitemap file का link अपनी website के footer में रखना एक अच्छी practice है जिससे search engines 

bots इसे आसानी से ढुंढ सके औऱ sitemap file को पढ सके। इस तरह आपका blog बेहतर तरीके से crawl भी हो 

सकेगा।Youtube Per Chennal Kese Create Kare 


जैसा कि अब हम जान गए है कि एक sitemap क्या है, तो क्यों ना यहां से अगले स्तर पर तक चले।


अपनी WordPress blog के लिए sitemap कैसे generate करें?

Sitemap कैसे generate होगा, यह आपकी website के platform पर depend करता है। उदाहरण के लिए, SEO by 

Yoast की मदद से आसानी से generate किया जा सकता है। SEO by yoast plugin को  install & activate करे 

अपने ब्लॉग पर.उसके बाद , settings में  SEO > XML Sitemaps में जा कर पहली बार  sitemap generate करे.

उसके बाद , settings में  SEO > XML Sitemaps में जा कर पहली बार  sitemap generate करे.

कोई भी ब्लॉग बनने पर जो दो काम हमें सबसे पहले करने होते है वह है –

अपनी ब्लॉग को search engines को submit करना ।

 Google Search Console Me URL Parameters Kaise Use Kare

 Keyword Research Kaise Kare

Blog का sitemap बनाना और submit करना।

Sitemap एक .xml file होती है। आसान शब्दों में कहे तो , Sitemap में हमारे blog के सभी details होती हैं जो की 

सर्च इंजिन्स जैसे google और bing के लिये जाननी जरुरी हैं ताकि वह हमारी सभी blogpost को अपने database 

में include कर ले और Search करने पर लोगों को दिखा सकें।

Sitemap में हमारे सभी urls के जानकारी होती है। Sitemap गूगल को मदद करता है crawling और indexing 

करने मे हमारी ब्लॉग की। Adsense Account Ko Safe Rakhne Ki 12 Important Tips in Hindi

SEO करने के लिये Sitemap बनाना और submit करना बहुत ही जरुरी है। इस link पर आप DigitalSwati blog 

का sitemap देख सकते हैं। वह इस तरह दिखता है।

sitemap kaisa dikhta hae-sitemap kya hota hae

अपनी website / blog का sitemap सर्च इंजिन्स को submit करने के लिये हमें यह steps follow करते हैं –

( जो blog WordPress नहीं पर बने हैं उनके लिये यह steps होते हैं। )


1 . अपने blog का sitemap बनायें। ( Generate Sitemap for your blog )


2 . Sitemap को अपनी blog पर add करें। ( Add and attach sitemap to your blog )


3. Search engines को अपना sitemap जमा करायें। ( Submit your sitemap to search engines )


इस लिंक पर आप Non -WordPress blog या website का sitemap कैसे बनायें और add करे जान सकते हैं।


( जो blog WordPress पर बने हैं उनका sitemap इस तरह बनाते और submit करते है। )


अगर आप की blog WordPress पर बनी है तो Yoast plugin से आप बहुत ही आसानी से Sitemap बना सकते हैं 

और उसे अपनी blog से attach कर सकते हैं।


1 . Yoast plugin Install करें। Website Ko Sirf 2 Day Me Google Me Index Kaise Karaye

2 . Sitemap Generate करें।  Google Search Console Me URL Parameters Kaise Use Kare

3. Search engines को अपना sitemap जमा करायें। ( Submit your sitemap to search engines )

इस blogpost में हम WordPress blog के लिये सिटेमप बनायेगें और गूगल में submit करेंगे।

Blog का sitemap कैसे बनायें Blog ka sitemap kaise banaye ?

main point digital swatiStep 1 – Yoast plugin Install करें। ( Install Yoast Plugin )

Yoast plugin को install और activate करें। ( Install and activate Yoast plugin in your WordPress blog.)

wordpress blog ka sitemap kaisae banayae aur add submit karae .sitemap tutorail in hindi 1

wordpress blog ka sitemap kaisae banayae aur add submit karae .sitemap tutorail in hindi 2

आप को dashboard के left side पर Yoast SEO का icon दिखेगा। उसके नीचे search console पर click करें।

wordpress blog ka sitemap kaisae banayae aur add submit karae .sitemap tutorail in hindi 3 

अब आप को Yoast आपसे google search console से जुड़ने की permission माँगगेगा।

अब ” Get Google authentication code ” पर click करें। फिर एक pop -up box आयेगा उसपर allow click 

करे। अब एक code आयेगा उसे copy कर लें।

 Keyword Research Kaise Kare

उस code को दिये हुए box में Paste करें और Authenticate पर click करें।

अब अपने website select करें और save profile पर click करें।

जैसा की नीचे image में दिखाया है – features पर click करें।

Advance settings page heading में Enable पर click करें।

Save करें।   No Follow Vs Do Follow Link Dono Me Kya Difference Hai 


Advance settings page enable करने के बाद जब आप yoast icon के नीचे देखेंगे तो अब आप को वहा पर XML Sitemap दिखेगा ,उसे क्लिक करे।

अब नीले रंग में लिखे XML Sitemap पर क्लिक करें।

wordpress blog ka sitemap kaisae banayae aur add submit karae .sitemap tutorail in hindi 8

Yoast Plugin से Sitemap बन गया और वह कैसा होता है यह आप को next image में दिखेगा।

wordpress blog ka sitemap kaisae banayae aur add submit karae .sitemap tutorail in hindi 9

main point digital swatiStep 3 – Search engines को अपना sitemap जमा करायें। ( Submit your sitemap to search engines )

अब इस तीसरे step में हम जानेगे कि 

1.Google Search Console में sign in करें।

 Google Search Console Me URL Parameters Kaise Use Kare

2. Left side पर Crawl > Sitemap पर click करें।

Keyword Research Kaise Kare

3. Add /test Sitemap के लाल button पर क्लिक करें।

 what is guest post in Hindi?

4. आपके Sitemap के url का remaining part paste करें। ( उदहारण ऊपर दी हुई image के url के मुताबिक मैं “sitemap_index.xml” paste करुँगी। )

5.Submit बटन दबायें।

wordpress blog ka sitemap kaisae banayae aur add submit karae .sitemap tutorail in hindi 10

Congratulations , आपने blog का XML sitemap google में add और submit कर दिया है।

What is Java Script ? Best Java Script Tutorial.

What is  Bootstrap Language ? II 

PHP Tutorial From Beginner to Master

PHP Step by Step For Beginners . PHP Language Kya ha ?

What is Html Tag and attribute ? 

what is basic html Tag  

How to makes a good web designer. 

मेरी अंतिम राय इस लेख पे


कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते 

हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे 

में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत  

में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है 
की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में 

उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में 

उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप 

चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह 

post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social 

Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


Thanks for giving you time

Previous Post Next Post