What is Html Tag and attribute ? II HTML का क्या Use होता है?

Html Tag and attributes - 

आज हम बात करेंगे की html tag क्या है html के जितने भी इनबिल्ड एलिमेंट है वह सभी हमारे html टैग  Hindi Blog Par High Traffic Kaise Badhaye 13 Important Tarike

कहलाते हैWhat is HTML in Hindi में आप सब ने जान ही लिया होगा. चलिए उसके कुछ basic tags के बारे में 

जान लेते हैं. HTML tag अन्य text से पूरा अलग होता है जिसके मदद से html code लिखा जाता है. HTML tags 

keywords होता है जिसे हम बंद brackets के अन्दर रखते हैं जैसे <html>. tags के मदद से हम अपने website 

को नए नए रूप दे सकते हैं, उसमे हम images, tables, colors आदि चीज़ का इस्तेमाल कर webpage बना  Best Way to Learn HTML and CSS . HTML 

सकते हैं.

अलग-अलग tags अलग-अलग तरीके का कार्य करते हैं. जब आप अपना html पेज browser के जरिये देखते हैंतो 

उसमे ये सभी tags दिखाई नहीं पड़ते सिर्फ उनके प्रभाव ही नज़र आते हैं. HTML में हजारों tags होते हैं जिनका 

इस्तेमाल हम website बनाने के लिए करते हैं. चलिए मै उनमे से ही कुछ विशेष tags के बारे में आपको बताउंगी 

जिनका प्रयोग website बनाने के लिए बहुत जरुरी है. HTML में coding लिखना शुरू करने से पहले comment 

लिखा जाता है जिससे की author को पता चलता है की वो html page किस चीज़ के लिए बनाया गया है.





अब बात करते है html attributes की html लैंग्वेज मे जितने भी html tag के हेल्पर एंड सहायक वर्ड होट्वे है वह 

सभी html attribute कहलाते है।    What is Html Tag and attribute ? 


what is SGML language ? II sgml language kya ha .

examples -type, value, placeholder ये सभी html ऐट्रिब्यूट्स है मै आपको पूरा लिस्ट नेक्स्ट पोस्ट मई एडिट

comment लिखना अनिवार्य नहीं है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपने html document के लिए 

comment लिखना चाहते हैं या नहीं. HTML में comment <!”….”> इसके अन्दर लिखा जाता है, ये comment 

आपको web browser में दिखाई नहीं देगा.


Comment लिखने के बाद जो सबसे जरुरी tag होता है वो है header tag जिससे हमे html document की 

जानकारी मिलती है. comment tag को छोड़ कर बाकि जितने भी html tags होते हैं सभी का start tag और end 

tag होता है. जैसे


<head>…………………</head>


अगर आप एक start tag को लिखने के बाद उसका end tag नहीं लिखेंगे तो उस tag का असर आपके browser में 

नहीं दिखेगा, इसलिए end tag लिखना अनिवार्य है. HTML tags का keyword case-insensitive है इसका मतलब 

है की आप tag का नाम बड़े अक्षर(capital letter) या छोटे अक्षर (small letter) में लिख सकते हैं ये पूरी तरह से 

आप पर निर्भर करता है की आप अपने tag को कैसे लिखना चाहेंगे. head tag के बिच में मैंने जो बिंदु की मात्रा दी 

है उसका मतलब है की आप उसके जगह कोई text लिख सकते हैं.

What is Html Tag and attribute ? 

header tag के अन्दर title tag लिखा जाता है जो हमारे html पेज के title को दर्शाता है जैसे,


<title>This is my first web page</title>


जब हम अपने html page को browser में देखेंगे तो हमें यही text, browser के सबसे ऊपर title bar में बाये तरफ दिखाई देगा.


title tag के बाद body tag लिखा जाता है. इस tag के अन्दर web page को आकर्षक बनाने के लिए जितने भी tags 

होते हैं उनका प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,


<body bgcolor=”yellow” text=”blue”>

Hello! How are you?

</body>


यहाँ bgcolor का मतलब है background color जहाँ आपके webpage के background का रंग पिला दिखेगा और 

मैंने जो ये text लिखा है उसका रंग नीला दिखेगा. इसी तरह आप बहुत सारे tags का इस्तेमाल <body> tag के 

अन्दर कर अपने webpage को सुन्दर बना सकते हैं.


आपका html document हमेसा इसी रूप में होना चाहिए.

what is basic html Tag II ? html 

<html>

<head>

<title>———————</title>

</head>

<body>

<h1>——</h1> – इसे केहते हैं heading tag जो छोटे अक्षरों में दीखता है.

<p>——–</p> -इसे केहते है paragraph tag जहाँ आप paragraph लिख सकते हैं.

<b>——–</b> – इसे केहते हैं bold tag जो आपके लिखे हुए text को bold करदेगा.

</body>

</html>


ऐसे ही और भी बहुत से tag हैं जो आप body tag के अन्दर लिख सकते हैं, सभी tags के बारे में बता पाना यहाँ 

संभव नहीं इसलिए मैंने सिर्फ basic tag के बारे में बताया है.

करके बताने की कोसिस करूँगा अब बात करते है html tag कोण कौन से होते है बैसे तोह मैं आपको इसके पूरी 

की पूरी लिस्ट एक साथ देसकता है।  लेकिन एक साथ आपको समझ नहीं आएगा। 

मै आपको नेक्स्ट पोस्ट मैं बताऊंगा की basic html tag आगे आपको ये पोस्ट बहुत ही दिलचस्प लगेगी क्युकी

इसमें मैं आपको वेबसाइट क्रिएटिविटी के साथ साथ कुछ देसिगम पार्ट्स भी बताने वाला हु। 


  1. #html tags with examples
  2. #all html tags
  3. #html tags list with examples
  4. #html syntax
  5. #html code tag
  6. |#html code for website design
  7. #html elements list
  8. #html tags and attributes list
  9. #free html code
  10. #html all codes
  11. #html tag attributes
  12. #basic html tags list

ऐसे ही और भी बहुत से tag हैं जो आप body tag के अन्दर लिख सकते हैं, सभी tags के बारे में बता पाना यहाँ Best Way to Learn HTML and CSS . HTML 

संभव नहीं इसलिए मैंने सिर्फ basic tag के बारे में बताया है.

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

आशा है आपको हमारी इस पोस्ट की जानकारी पसंद आयी होगी। और आपको हमारे साथ जुड़े रहने मई कुछ 

समय के लिए अच्छा लगा होगा अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तोह अपने दोस्तों को और अपने परिवार 

मई इस पोस्ट को शेयर करे। जिससे आपके साथ साथ आपके ग्रुप मई हेल्प मिल पाए। किसी ने ठीक कहा है केर 

भला तोह हो भला।  आपको कुछ जानना है या कुछ पूछना है तोह आप हमें कमेंट केर सकते है और मेल या कॉल केर सकते है। 



Thanks for giving you time

Previous Post Next Post