Hindi Blog Par High Traffic Kaise Badhaye 13 Important Tarike

Hindi Blog Par High Traffic Kaise Badhaye 13 Important Tarike

New Blog par traffic kaise badhaye, नया ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसे कमाने का ख्वाब लगभग सभी 

ब्लॉगर देखते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं क्योंकि जब तक आपके ब्लॉग में ट्रैफिक ही नही 

होगा तो visitor कहाँ से आएंगे और जब तक visitor नही आएंगे तो ब्लॉग से पैसे कैसे कमा पायेंगे इसीलिए जब 

तक ब्लॉग में ट्रैफिक नही होगा तब तक आप अपने किसी भी competitor को beat भी नही कर पायेंगे।

हम अपने नए ब्लॉग पर traffic लाने के लिए न जाने कितनी मेहनत करते हैं रात दिन एक कर देते है लेकिन फिर 
भी ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता और न ही visitor. इसी वजह से नए ब्लॉगर का कैरियर शुरू होते ही खत्म हो जाता हैं।

अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है और उन्ही लोगो मे से आप भी एक है तो इसका मतलब है कि आप भी अपने new 

blog par traffic kaise badhaye का solution ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हो




मैं आपको जादू की कोई छड़ी तो नही दे दूंगा लेकिन मेरी पोस्ट को अगर आप ध्यान से पढ़ेंगे तो guarantee के \

साथ आने वाले दिनों में आप अपने नए ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकेंगे।

2.1 1. High Quality Content

2.1.1 High Quality Content Kaise Likhe

2.2 2. Old is Gold Content (Find Old Content & Create Gold Content)

2.2.1 Step No. 1

2.2.2 Step No. 2

2.3 3. Simple design and SEO friendly Theme

2.3.1 Simple Design and SEO friendly theme kaun si aur kaha se dhunde

2.4 4. Proper Keyword Research (Blog par traffic kaise badhaye)

2.4.1 Keyword Research Kaise Kare (Blog par traffic kaise badhaye)

2.5 5. Image & Info-graphic Image se blog par traffic Kaise badhaye

2.5.1 Infographic image kaise banaye

2.6 6. Create High DA PA Back link

2.6.1 High Quality Backlink Kaise Banaye:

2.7 7. Social Marketing Strategy

2.7.1 Social Marketing Kaise Kare (Blog par traffic kaise badhaye)


2.8 8. Create Blog Listing Post

2.8.1 Blog listing kaise banaye

2.9 9. Update Old Post se blog par traffic kaise badhaye

2.9.1 Old Post ko Kaise update Kare:

2.10 10. Join Forums & Q&A website

2.11 11. Guest Post se blog par traffic kaise badhaye

2.11.1 Guest Post wali Website Kaise Dhunde?

2.12 12. Write Trends Topic

2.12.1 Trending Topic Kaha se Dhunde:

3 13. SEO (Search Engine Optimization) se blog par traffic kaise badhaye

3.0.1 SEO kya hai SEO kaise kare

4 Final Word

Blog par traffic kaise badhaye
ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन success वह लोग ही होते है जो बताए गए steps को follow करते है।


ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद 90% नए ब्लॉगर की उनकी पहली और सबसे बड़ी गलती होती है:

जल्दबाजी करना

Patience (धैर्य) न रखना

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए शॉर्टकट ढूंढना, इत्यादि।

अगर आप भी इन्ही में से एक है तो Sorry यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल भी नही हैं. सत्य है मगर कड़वा हैं 

इसलिए यदि आप इन तीनो points से relate नही करते है तो आपका स्वागत हैं।

मैं आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 20 best तरीका बताऊंगा जिससे आपका ब्लॉग जल्द ही grow करने लगेगा और आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक visitor भी आने लगेंगे।

वैसे तो नया ब्लॉग बनाने के बाद हम पोस्ट publish करना शुरू तो कर देते है लेकिन traffic न होने की वजह से 

बहुत दुखी हो जाते है और इंटरनेट पर how to increase blog traffic, आर्गेनिक traffic कैसे लाये, ब्लॉग की 

ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं search करना शुरु कर देते है।

इस पोस्ट में मैं आपको वेबसाइट पर traffic बढ़ाने के लिए उन 13 तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे 

आपका ब्लॉग grow करने लगेगा और users भी आपके ब्लॉग को priority देने लगेंगे।


1. High Quality Content


अक्सर देखा गया है कि new ब्लॉगर वही पोस्ट लिखते हैं जो ब्लॉग पर पहले से ही मौजूद हैं और कुछ लोग तो 

50% तक कॉपी कंटेंट लिख देते है जो कि यह बहुत गलत तरीका है और यह SEO के लिए भी अच्छा नही है।

Low quality content 

हमेशा आपकी और वेबसाइट की दोनों की value down करता हैं, इसलिए भले ही आप हफ्ते में केवल 2 पोस्ट ही 
publish करे लेकिन content unique और high quality का होना चाहिए जिससे users को भी आपके कंटेंट को 

पढ़ने में मजा आये और ब्लॉग को join करने में जरा भी देरी न करे।

पोस्ट को लिखने में जल्दबाजी बिल्कुल न करे पोस्ट को लिखने में समय दे और अपनी ही पोस्ट को बार-बार 

preview करके read करने की आदत डालें और समझे कि आपको अपनी पोस्ट पढ़ने में कैसा लग रहा है जो आपने 
लिखा है क्या वो users को attract कर पायेगा!

यकीन मानिए newbie ब्लॉगर में 70% लोग अपनी ही पोस्ट को लिखने के बाद खुद read करना पसंद नही करते 

और मुझे पूरा यकीन है कि आप भी उसमे से एक होंगे अगर यह गलती आप कर रहे है तो समय रहते सुधार ले, 

आने वाले समय में यह step बहुत काम आने वाला है।

अपने experience के अनुसार मैं कुछ points शेयर कर रहा हूँ जिससे आप high quality content लिख पायेंगे।

अपने ब्लॉग में 90% पोस्ट long tail Keyword title को choose करके लिखे

अपने ब्लॉग में कम से कम 2000 words की पोस्ट लिखे क्योंकि जिनकी भी पोस्ट 2000 words से अधिक होती है 
उनकी पोस्ट जल्दी रैंक करती हैं।

पोस्ट को सिर्फ लिखने से ही नही बल्कि example के साथ यानी image prove भी देना चाहिए जिससे users का 
trust आप पर बना रहे।

H1 heading se h4 तक heading का use बहुत अच्छे से करे जैसा कि आप मेरी पोस्ट को देख सकते हैं।

Long paragraph का इस्तेमाल बिल्कुल न करे हमेशा short पैराग्राफ में ही लिखे इससे पढ़ने में आसानी होती है।

आप जिस टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे है यदि आपका टॉपिक पूरा complete हो गया है तो उसे अधिक लंबा खीचने 

के लिए अधिक words न लिखे इससे आपका कंटेंट boring हो जाता है।

इस तरह से कंटेंट लिखते वक्त इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप भी अपने new blog par traffic increase कर 
सकते हैं

2. Old is Gold Content (Find Old Content & Create Gold Content)

यह स्टेप आपके बहुत काम आने वाला है, एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी Old is Gold, यही old is gold 

वाला फार्मूला अपने ब्लॉग पर भी इस्तेमाल करना है जिस तरह high quality content आपके लिए bonus पॉइंट 

होता है ठीक वैसे ही Old is Gold content फॉर्मूला भी आपके लिए plus point हैं।

यह थोड़ा मेहनत वाला काम है लेकिन अगर आप सच मे ब्लॉगिंग के प्रति जुनूनी हैं और organic traffic increase करना चाहते है तो यह फार्मूला आपके लिए ही हैं

Step No. 1

\सबसे पहले एक अच्छा content लिख के पब्लिश कर दे और उसके बाद अपने same कंटेन्ट की पोस्ट को गूगल में search करे जो outdated हो।

चलिये आपको उदाहरण देकर समझाता हूँ।

मान लीजिए आपने “How to solve cube puzzle” टॉपिक पर एक अच्छा सा पोस्ट लिखा और अब आपको गूगल 
में same title सर्च करने हैं लेकिन सर्च करने का तरीका अलग है जिससे आप outdated content को ढूंढ सकें।

Go to Google > search your topic > click on tools > click on custom range > 4 से 5 साल पहले की रेंज सेलेक्ट करे।

blog par traffic kaise badhaye - old is gold content trick

find outdated content

मैंने 1 jan 2016 to 31st Dec 2016 की custom range सेलेक्ट की और result आपके सामने है।


find outdated content - blog ki traffic kaise badhaye

find outdated content trick

Step No. 2

अब यहाँ से work शुरू होता है आपको top 5 से 6 लिंक पर क्लिक करके उनकी वेबसाइट पर जाना है और contact 
us पेज में जाकर उन bloggers के E-mail copy कर लेने है अब उन सभी E-mail पर आपको उनसे contact करके एक अच्छा सा message send करना हैं।

उन ब्लॉगर्स को convince करना है कि “हेलो, मैंने आपका article पढ़ा जो कि बहुत अच्छा लिखा है लेकिन 

update न होने की वजह से आपका आर्टिकल outdated हो गया हैं, मैंने same topic पर article लिखा है लेकिन 

वह updated हैं तो अगर आप अपने users को नया update देना हो तो आप मेरा लिंक अपनी पोस्ट में शेयर कर दे 

इत्यादि”।

इस तरह से आप अपने शब्दों में लिख कर उन्हें convince करे अगर वह आपका लिंक देने के लिए ready हो गए 

तो आपके पास organic ट्रैफिक तो आएगा ही साथ ही साथ high authority वेबसाइट भी मिल जाएगी जो कि 

आपके ब्लॉग के लिये बहुत बहुत ज्यादा फायदेमंद है और ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।

आपको ये भले ही मेहनत वाला काम लग रहा हो लेकिन बहुत फायदेमंद हैं pro blogger अक्सर इसी step को 

अपनाते हैं अब ये आपके ऊपर depend करता है कि आप कितना fast हैं।

3. Simple design and SEO friendly Theme

अब आप यह सोच रहे होंगे कि Theme से blog par traffic kaise badhaye ? तो मैं आपको बता दूँ कि किसी भी 

blog की traffic को बढ़ाने के लिए Theme का भी बहुत important काम होता है newbie blogger अक्सर अपने 

ब्लॉग के लिए गलत theme का चुनाव कर लेते हैं जैसे कि रंग बिरंगी थीम, SEO friendly theme का न होना, 

heavy weighted theme इत्यादि.

अपने ब्लॉग के लिए हमेशा simple design और SEO फ्रेंडली theme चुनना चाहिए जिससे आपके users को पढ़ने 

में खराब न लगे और अपनी थीम को simple design में रखना चाहिए ताकि वो good looking भी लगे और 

readers को पढ़ने में भी कोई दिक्कत न हो।

यदि आपका ब्लॉग WordPress में hosted है तो आपको 2 से 3 नाम suggest कर रहा हूँ इनमे से कोई भी theme 

आप आने ब्लॉग में use कर सकते है यह गुड looking के साथ light weighted theme जो कि बहुत आसानी से 

load होती है।



Newspaper (यह थोड़ी heavy theme है लेकिन AMP plugins use करने से बहुत fast हो जाती है)

यदि आपका ब्लॉग Blogger (Blogspot) पर है तो is post ko jarur read kare aapke liye perfect post hai ye.

लेकिन ध्यान रहे अच्छी थीम वही होती है जिसकी theme ranking अच्छी होती है और Fast लोडिंग होती है यदि 

आपको theme ranking चेक करना और सही theme का चुनाव करना नही आता तो आप यह पोस्ट जरूर read 

करे इसे पढ़ के आप किसी भी ब्लॉगर की theme रैंकिंग चेक कर सकते है।

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Keyword Research सबसे ज्यादा important पार्ट हैं अगर आप बिना keyword 

research किये ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो 95% chance कि आपका ब्लॉग कभी रैंक नही करेगा।

बिना keyword रिसर्च करके पोस्ट लिखना अंधेरे में तीर चलाने जैसा हैं जो कि शायद ही तीर निशाने में लगे 

मतलब शायद ही आपकी पोस्ट रैंक कर जाए।

Keyword research करके लिखी गयी पोस्ट आपको कभी निराश नही करेगी। प्रोफेशनल blogger कीवर्ड सर्च करके ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं तो आप भी कीवर्ड सर्च जरूर करें।

Keyword रिसर्च tools तथा वेबसाइट से किया जाता है जो कि फ्री और paid दोनों है, new ब्लॉगर paid टूल को 

afford नही कर सकते तो कोई बात नही आप फ्री में भी आसानी से कीवर्ड सर्च कर सकते है।

Neil Patel की वेबसाइट Ubersuggest का फ्री में इस्तेमाल करके कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं

गूगल keyword planner वेबसाइट से भी आप फ्री में keyword research कर सकते है।

Paid tool Ahref, SEMrush में trial version का इस्तेमाल करके फ्री में use कर सकते हैं।

Long tail keyword पर ही हमेशा content लिखे।

गूगल सर्च करते वक़्त गूगल suggestion में दी गयी keyword को भी use कर सकते है।

Keyword everywhere का इस्तेमाल करके आप आसानी से keyword find कर सकते हैं हालाँकि पहले ये फ्री था 

लेकिन अब paid tool हैं, लेकिन फिर भी आप गूगल क्रोम के extension में add करके इसके लिमिटेड फ़ीचर्स 

इस्तेमाल कर सकते है

Agar aap upar bataye gaye points ko nhi samajh pa rhe hai aur free me proper tarike se keyword 

research karna chahte hai to ye post aapke bahut kaam aayegi.
 
ब्लॉग में पोस्ट ही न लिखें बल्कि image का भी इस्तेमाल करे इससे पोस्ट का look भी बदल जाता हैं और user 

को भी पोस्ट को रीड करने में मजा आता हैं।

कहा जाता है कि एक image 1000 शब्दो के बराबर होती हैं इसलिए अपनी पोस्ट में कम से कम 1 image का इस्तेमाल जरूर करें।

वैसे क्या आप जानते हैं Info-graphic image का इस्तेमाल बड़े बड़े ब्लॉगर करते हैं और यह professional blogger की पहचान होती हैं।

एक बात का ध्यान रहे image high quality की बनाये क्योंकि google में आपके पोस्ट की image भी show होती है जिससे आप एक image से भी organic traffic पा सकते हैं।

Google से डाउनलोड करके इमेज का इस्तेमाल बिल्कुल न करें

Infographic image बनाने के लिए आप Picsart app का इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप image नही बना सकते तो Canva app या Canva वेबसाइट की मदद से बहुत आसानी से इमेज बना सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट में image upload करते समय image में कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करे इससे ब्लॉग का traffic increase होने में मदद मिलती हैं।

6. Create High DA PA Back link

बैकलिंक से blog par traffic kaise badhaye? Backlink का नाम तो आपने सुना ही होगा और बैकलिंक का होना 

किसी भी वेबसाइट के लिए होना कितना important हैं यह तो आप जानते ही है यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो 

आपको बैकलिंक के बारे में अच्छे से पता होना चाहिये।

बैकलिंक से हमारी वेबसाइट की authority बढ़ती है और गूगल भी authority वाली वेबसाइट को ज्यादा priority देती हैं।

बात करे नये ब्लॉग की तो यदि आपका ब्लॉग एकदम नया है तो बैकलिंक बनाना शुरू कर दे क्योंकि बैकलिंक से 
ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है।

बैकलिंक बनाने की पूरी जानकारी मैं पिछली पोस्ट में शेयर कर चुका हूँ मैं नीचे बैकलिंक बनाने का लिंक शेयर कर रहा हूँ जिससे आप अधिक से अधिक high quality बैकलिंक बना पाएंगे।

7. Social Marketing Strategy

नये ब्लॉगर अक्सर इन्टरनेट par सर्च करते है कि सोशल मार्केटिंग से blog par traffic kaise badhaye तो मैं आपको बता दूँ कि ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए कई प्रकार की strategy तैयार करनी पड़ती हैं और उन्ही strategy में social marketing भी अहम भाग हैं।

नये ब्लॉगर इस point को skip कर देते है जबकि उन्हें नही पता होता कि यह कितना बड़ा ट्रैफिक miss कर रहे हैं।

दुनिया का हर एक ब्लॉगर social marketing का इस्तेमाल करके huge ट्रैफिक प्राप्त करता हैं, इसलिए इसको ignore बिल्कुल भी न करे।

नये ब्लॉग में ट्रैफिक का न आना आम बात है इसलिए सबसे ज्यादा उन्हें इसकी जरूरत हैं क्योंकि नए ब्लॉग पर 

ट्रैफिक लाने के लिए booster की जरूरत पड़ती हैं और वह booster social marketing करके आसानी से लाया जा
सकता हैं।


तो देर किस बात की चलिये शुरू करते हैं:

सबसे पहला काम है आपके ब्लॉग का जो डोमेन नाम है उसी नाम से social media के हर एक account से open कर दे।
Facebook, twitter, instagram, linkedin इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म में अपने domain name से ही एकाउंट open करे।
फेसबुक पेज बनाना बिल्कुल न भूलें।
Youtube channel बनाकर आप हजारो में ट्रैफिक पा सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म में अपनी पोस्ट को शेयर जरूर करे, शेयर करने पर आप बहुत ज्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं।

8. Create Blog Listing Post

आपने बहुत से ऐसे ब्लॉग देखे होंगे जिनमे कुछ bloggers की लिस्ट होती हैं या ऐसे ब्लॉग जिनमें टॉप ब्लॉगर की लिस्ट होती हैं क्या आपको पता है ऐसा क्यों किया जाता हैं।

ब्लॉग लिस्टिंग पोस्ट से आप अपना trust build कर पाते है और जिन लोगो के नाम आप अपनी पोस्ट में mention करेंगे वह भी आपसे खुश होगा जिसके फलस्वरूप वह भी आपके पोस्ट का लिंक या आपका नाम कही न कही इस्तेमाल करेगा जिससे आपको ही लाभ होगा।

ब्लॉग लिस्टिंग बनाने के लिए आपको अच्छे ब्लॉगर यानी good authority वाले ब्लॉगर की लिस्ट ready करनी पड़ेगी।
अब आप गूगल docs की मदद से एक फॉर्म रेडी कर ले।
वैसे आप चाहे तो Rohit Mewada जो कि एक जाने माने Hindi me help के founder हैं उन्होंने एक ऐसा ही फॉर्म बनाया है जिसे देखकर आपको हेल्प मिल जायेगी आप चाहे तो उसमें भी अपना ब्लॉग सबमिट करके ट्रैफिक पा सकते है।

9. Update Old Post se blog par traffic kaise badhaye

अपनी old post को अपडेट न करना एक ब्लॉगर की सबसे बड़ी गलती होती हैं इसलिए समय समय पर अपनी पोस्ट को update करते रहे।

Old post को अपडेट करना एक ranking factor हैं इसे कभी नजर अंदाज नही किया जा सकता इसलिए पोस्ट को 

अपडेट करना बहुत जरूरी हैं।
Outdated content को पढ़ना कोई पसंद नही करता और यदि आपने old पोस्ट को अपडेट नही किया है और कोई 

यूजर आपकी पोस्ट को read करता है और उसे पुरानी पोस्ट मिलती है तो उसे पढ़ना पसंद नही करेगा और आपकी 
वेबसाइट को छोड़कर दूसरी वेबसाइट की तरफ चला जायेगा इससे आपका bounce rate भी बढ़ जाएगा।

पोस्ट पब्लिश की हुई पोस्ट जब 15 दिन बीत जाए तब पोस्ट को अपडेट कर दे।

अपडेट करते समय 200 से 300 वर्ड extra जोड़ दे।

Old पोस्ट में बेकार की लाइन को डिलीट कर दे।

Extra tag add कर दे।


महीने में 2 बार जरूर अपडेट करे इससे ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग और ट्रैफिक भी बढ़ जाने के chance बढ़ जाते हैं।

10. Join Forums & Q&A website

नये ब्लॉग को इंटरनेट पर फैलाने के लिए हर कोशिश की जाती है इसीलिए इसी chain factor को हम आगे बढ़ाते है forums और Q&A के रूप में।

Forums और Q&A साइट को join करने से आपका ब्लॉग booster की तरह मदद करता है।

Forums को join करने पर आप अपने सवाल पूछ सकते है किसी के सवालों का जवाब भी दे सकते हैं वहां अपने 
blog ki traffic kaise badhaye, technology, Internet आदि के बारे में भी पूछ सकते हैं।

आप Google Formus, Quora, Reddit जैसे platform पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट का link जोड़ सकते हैं या किसी के सवाल का जवाब देते वक्त आखिर में अपनी वेबसाइट का लिंक add कर सकते है इस तरह से आप forums और Q&A वेबसाइट से अधिक ट्रैफिक ले सकते हैं।

11. Guest Post se blog par traffic kaise badhaye 

कभी कभी हम बड़ी मेहनत करते है उसके बावजूद हमें अधिक ट्रैफिक नही मिल पाता इसलिए आपके पास guest post का option best हैं।

Guest post करके अपने ब्लॉग पर हजारों में ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है इसका सबसे बड़ा benefit ये है कि इसमें आपको Do Follow बैकलिंक मिल जाता है जिससे आपकी वेबसाइट को good authority मिल जाती हैं।

जिन लोगो को guest post का मतलब नही पता उन्हें बता दूं कि guest post होती क्या हैं।
 
किसी दूसरी वेबसाइट के लिए content लिखना और उसकी वेबसाइट में पब्लिश कराना ही guest post कहलाता है।
सबसे पहले गूगल में टॉप वेबसाइट सर्च करें जो guest पोस्ट accept करती हो for exp “guest post website”

अब एक high quality content वाली पोस्ट लिखे और guest post wali उस वेबसाइट के owner से संपर्क करे ।

Guest post लिखते वक़्त अपनी साइट का लिंक जरूर डाले।

जब वेबसाइट के owner आपकी पोस्ट को सबमिट करके पब्लिश कर देंगे तब उनके यूजर आपकी पोस्ट को read 
करेंगे अगर आपकी पोस्ट लोगो को पसंद आई तो वो आपकी साइट पर visit जरूर करेंगें जिससे आपके ब्लॉग पर 
ट्रैफिक increase होने लगेगा।
Guest post करने की सबसे best बात यह है कि इसमें ज्यादातर आपको do follow backlink मिल जाता हैं और website की authority भी बढ़ जाती हैं।

12. Write Trends Topic

इंटरनेट का युग बहुत तेजी से बदल रहा हैं लगभग छोटे बड़े सभी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं इसलिए अब 

सभी लोग ब्लॉगिंग करने लगे हैं लेकिन समस्या एक ही है, blog par traffic kaise badhaye.

ब्लॉगिंग user बहुत हो गए हैं इसलिए competition भी हाई हो गया है बहुत से ब्लॉगर उसी पोस्ट को लिखते है जो 
गूगल में पहले से ही मौजूद हैं और हज़ारो की संख्या में हैं।

इसलिए उन ब्लॉग पर ट्रैफिक आने का सवाल ही नही उठता, ऐसे में आप trending topic लिखना चाहिए जिसमें 

ट्रैफिक आने के ज्यादा chances होते हैं।

 Trending Topic Kaha se Dhunde:

Trending topics ढूंढने के लिए Google Trends का इस्तेमाल करे।

Google trends से आप प्रतिदिन latest topic ढूंढ सकते है और ब्लॉग पोस्ट ready कर सकते हैं।

Quora से भी टॉपिक आसानी से मिल जाते है।


13. SEO (Search Engine Optimization) se blog par traffic kaise badhaye


blog par traffic kaise badhaye? SEO ब्लॉग की जान हैं बिना SEO किये आपका ब्लॉग कभी रैंक ही नही कर 

सकता और न ही ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हैं. SEO एक बहुत बड़ा रैंकिंग फैक्टर है जिसे ignore नही किया जा 
सकता.


किसी भी ब्लॉग का ऑप्टिमाइजेशन होना एक बढ़िया ब्लॉग की पहचान होती है इसलिए यदि आपने बढ़िया SEO 
किया हुआ है तो आप बड़े से बड़े ब्लॉगर को beat करके organic traffic ले सकते है.

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख 

लेतेहैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के 

बारे में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. 

भविष्यत  में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही 

कोशिश रहती है की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites 

या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और 

एक ही जगह मेउन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts 

हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि 

आपको यह post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को 

Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Thanks for giving you time

Previous Post Next Post