आज हम आपको बताने वाले हैं की Google Adsense account कैसे बनाये? में आपको इस पोस्ट में step by step
इसके बारे में बताने वल हूँ. अगर आप भी अपने ब्लॉग या youtube से पैसे कमाना चाहते हो तो adsense account
होना जरुरी है. चलिए हम इसके बारे में जानते हैं.
advertisement Program है. जो हमारी Sites में HTML code के रूप में मिलती है. जिन्हें Blogger/Wordpress
पर HTML code डालकर Visitors के लिए show किया जाता है. जिससे Website पर Earning होती है. Adsense
Account बनांने से Google से Earning होती है. उसके लिए Sites या Blog की जरूरत होगी है. जो Blog पर Ads
Google की सबसे जयादा कमाया जाने वाला Earning Site है. जो Website Blog बनाकर Site पर Ads दिखाकर
Earning की जाती है. जितने Visitors आपके Site पर आयेगे उतने पैसे कमाया जा सकता है. मतलब यानि की
Website Blog पर जितने Customers आपकी Site पर आते है. उतने पैसे हमे Google Adsense हमे देता है. चाहे
वो Blogger, WordPress या अन्य पर Blog बना रखा हो. अगर आपने Website नही बनाया है. तो यह Post पढ़े-
Free Website Blog Kaise Banaye Hindi (Complete guide Hindi).
एक blogger जब पहली बार अपना ब्लॉग बनता है तो उनका यही सपना होता है की एक दिन वो अपने ब्लॉग से
बहुत सारे पैसे कमाएंगे. लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का सच हो पाता है. हालाँकि, इसके लिए वो दिन रात
मेहनत करते हैं फिर नही हो पाता है. इसके बहुत सरे कारण हो सकता है. लेकिन कुछ ऐसे कॉमन गलतियाँ भी है
जिसे लोग शरुआती दिनों में ही कर लेते हैं और फिर उनका online career नही बन पाता है.
इन गलतियों में सबसे बड़ी गलती यह है की starting में ट्रैफिक के बारे में न सोच कर पैसे कमाने के बारे में सोचना
है. जी हाँ, आप सोच रहे होंगे की यह कोई गलती नही है. लेकिन आप मेरा यकीन मनो की अगर आपके पास
enough ट्रैफिक नही है. तो आपका Adsense approve होते भी पैसे नही कमा सकते हो.
ये में आपको इसलिए कह रहा हूँ की अभी तो आप Adsense के लिए apply करने वाले हो. इससे पहले ये जानना
आपके लिए जरूरी है. मेने भी शुरूआती दिनों में ऐसी ही गलती की थी, जिसकी वजह से मेरी income बहुत late से
हुई थी. इसको apply करने से पहले में ये sure कर लीजिये की आपके ब्लॉग में enough traffic है.
एक बार आपके ब्लॉग में अच्छी ट्रैफिक आने लगे तो आप एक नही बल्कि अनेक तरीको से पैसे कमा सकते हो.
अगर हम advertising की बात करें तो इसके लिए adsense को सबसे अच्छा माना जाता है. ज्यादातर लोग अपने
Not only Bloggers! बल्कि youtubers के income का मुख्य स्रोत भी adsense ही होता है. क्युकी यह google का
ही एक service है और youtube भी इन्ही का service है. youtubers अपने channel की monetisation enable और
adsense account connect करके videos में ads दिखा कर पैसे कमाते हैं.
So, अगर आप एक blogger हो या फिर आप एक youtuber हो. दोनों के लिए adsense account बनाना जरुरी
होगा. इसके बिना आप अपने ब्लॉग या youtube videos में ads नही दिखा सकते हो. अगर आपको पैसे कमाने हैं
In this post, हम आपको step by step adsense account बनाने के बारे में बताएँगे. ये steps बहुत आसान है. हम
आपको साथ में screenshot भी दिखायेंगे, ताकि आपको आसानी से समझ में आ पाए.
Adsense Account बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
यह सवाल बहुत सारे नये blogger के मन में आया होगा. यह पोस्ट हम beginners के लिए ही लिख रहे हैं. इसलिए
इसको भी जानना बहुत जरुरी है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही चाहिए. इन्हें में आपको निचे point से बता
रहे हैं.
ब्लॉग या website/Youtube Account होना चाहिए.
इसके अलावा आपका website या youtube channel Adsense की policy को follow करना चाहिए. जब आप
इसमें account बनायेंगे तो वहां आपको इसके privacy and policy के बारे में बताया जायेगा. अब चलिए हम
account बनाने के बारे में जानते है.
ब्लॉग के लिए Adsense Account कैसे बनायें?
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए adsense account बनाना चाहते हो तो निचे दिए गये steps को follow कर सकते
हो. लेकिन ध्यान रहे की अगर आपका ब्लॉग Blogspot पर है तो आपको अपने ब्लॉग में login करके adsense के
लिए apply करना होगा. youtube के लिए भी आप direct अपने channel से adsense account बना सकते हो.
Step 1:
सबसे पहले आप Adsense.com में visit कीजिये.
Step 2:
अब आपको यहाँ website URL एंटर करना है.
यहाँ email address add कीजये.
यहाँ Yes वाले option select करें ताकि आपको समय समय में adsense की तरफ से notification मिलता रहे.
Step 3:
अब आपको अपने gmail account में sign in कर लेना है. इसके बाद आपके सामने privacy and policy का पेज open होगा.
इसको tick करके adsense की privacy and policy को accept कर लीजये.
अब CONTINUE TO ADSENSE पर click करना है.
Step 3:
अब आपका account बन गया है. लेकिन कुछ sittings करना होगा.
इस option को select कर लीजिये.
अब SUBMIT APPLICATION पर click करना है.
Step 4:
अब आपको एक code को अपने site की header area में add करना होगा.
इस code को copy करके अपने ब्लॉग की <head> area में add कर दीजिये.
इसको tick कर दीजिये ताकि account activate होने के बाद automatic ads show होने लगे.
अगर आपने ऊपर बताये code को अपने site के header में add कर दिया है तो इस को tick कर दीजिये.
अब DONE पर click कर दीजिये.
अब adsense team आपके site की रिव्यु करके आपको 24 घंटे के अन्दर mail करेंगे. कभी कभी इस mail को आने
में थोडा late हो जाता है. आपका account approve होने के बाद इसमें ads create करके अपने site में add करना होगा.
मेरी अंतिम राय इस लेख पे
कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते
हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे
में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत
में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है
की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में
उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में
उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप
चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह
post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social
Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.