Google Adsense Account with Bank Details Kese Bhare

Google Adsense Account with Bank Details Kese Kare 

एक blogger जब पहली बार अपना ब्लॉग बनता है तो उनका यही सपना होता है की एक दिन वो अपने ब्लॉग से 

बहुत सारे पैसे कमाएंगे. लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का सच हो पाता है. हालाँकि, इसके लिए वो दिन रात 

मेहनत करते हैं फिर नही हो पाता है. इसके बहुत सरे कारण हो सकता है. लेकिन कुछ ऐसे कॉमन गलतियाँ भी है 

जिसे लोग शरुआती दिनों में ही कर लेते हैं और फिर उनका online career नही बन पाता है.



इन गलतियों में सबसे बड़ी गलती यह है की starting में ट्रैफिक के बारे में न सोच कर पैसे कमाने के बारे में सोचना 

है. जी हाँ, आप सोच रहे होंगे की यह कोई गलती नही है. लेकिन आप मेरा यकीन मनो की अगर आपके पास 

enough ट्रैफिक नही है. तो आपका Adsense approve होते भी पैसे नही कमा सकते हो.

Website Ko Sirf 2 Day Me Google Me Index Kaise Karaye

ये में आपको इसलिए कह रहा हूँ की अभी तो आप Adsense के लिए apply करने वाले हो. इससे पहले ये जानना 

आपके लिए जरूरी है. मेने भी शुरूआती दिनों में ऐसी ही गलती की थी, जिसकी वजह से मेरी income बहुत late से 

हुई थी. इसको apply करने से पहले में ये sure कर लीजिये की आपके ब्लॉग में enough traffic है.

Adsense Account बनाने के लिए हमे 2 चीजो की जरूरत होगी

Gmail ID  Hindi Blog Par High Traffic Kaise Badhaye 13 Important Tarike

(A) Website/Blog (B) Youtube

अगर आपके पास Gmail ID नही बनाया है. तो आप Gmail.com पर जाके Gmail बना ले. Gmail id बनाने के 

बाद Gmail id से Website Blog बनाये Free Website Blog Kaise Banaye Hindi (Complete guide Hindi ) 

अगर आपके पास Website/Blog पहले से है तो अच्छी बात हैं.


Google Adsense Account कैसे बनाये Apply कैसे करें?

अगर आप Google Adsense Account Sign Up करना चाहते है. तो आपको निचे दिए Step by Step से समझ के 

Account बना सकते है. ध्यान रहे कोई भी Information सही से भरे. तकि आपको Payment लेने और Postal 

Address पर Post आने में दिक्कत ना आये. आप अपना Address and Details सही सही तरीके से भरे.

सबसे पहले Adsense.com Open करे और Sign Up पर Click करे.

Sign Up करने के बाद Ek New Window Open होगी. जिसमें Create Account पर क्लिक करें.

Create Account Par Click करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा. जिसमें आपको Website का नाम और अपनी 

भाषा(language) सिलेक्ट करना होगा. High Quality Backlink Kaise Banaye 

यहां पर आप देखेंगे की वेबसाइट और भाषा डालने को बताया जाएगा इसमें आपका वेबसाइट का नाम और अपनी 

भाषा Select करें अगर आपकी Website हिंदी भाषा में है तो हिंदी Select करें अगर English में है तो english 

Select करें और Save and Condition बटन पर क्लिक करें

Save and Condition पर क्लिक करने के बाद एक New Window Open होगी जिसमे Google Adsense से 

Verify Pin प्राप्त करने के लिए सही-सही Address डालना होगा. जो आपके घर Post द्वारा प्राप्त होगी. Google 

Adsense Account बनाने के लिए आगे के Details निचे Image देख के समझ सकते है.

Country or Territory- यहाँ आप अपना Country(देश) Select करे |

Time Zone- यहाँ अपना Country Time Select करे (अगर आप इंडिया से है तो (UTC+05:30)Kolkata Select करे )

Account Type- आपकी Website किस type की है (अगर business Type की है तो business Select करे)

google adsense account kaise banaye hindi me with image pic

Name or Address- यहाँ आपका Name डाले.

Address- यहाँ आप पूरा Address डालना होगा (सही सही Address लगाये ताकि आप Google Adsense Account Pin Verify कर सके )

Primary Contact- यहाँ आपका Name डालना होगा

Mobile Number डालेअपना Email डालना है  Keyword Research Kaise Kare

How did you get to Know Adsense?- आपको Adsense के बारे में कैसे पता चला वो Select करे (friends से, 

Blog से, College से कोई भी एक Select कर दे)

AdSense Email preferences- यहाँ सभी "Yes" Select कर दे (अगर आप Google Adsense Account से Email 

प्राप्त करना चाहते है).

Adsense Submit My ApplicationSubmit My Application- Submit My Application पर क्लिक कर दे.

Adsense Account बनाते समय भरा गया Details या Information एक बार जरुर check कर ले. कही गलती तो 

ना कर दी हो. देख लेने के बाद "Submit My Application" पर क्लिक कर दे. आपका Google Adsense Account  

 Infographic image kaise banaye

बन जायेगा.
Adsense Account पर Application Submit करने के बाद क्या करें?

Google Adsense Account पर इनफार्मेशन Details fill करके Submit My Application पर क्लिक करने के बाद 

वह Phone Number Verify करने को कहेगा. तो आप sent code पर क्लिक कर दे. इसके बाद आपने जो Number 

डाला था. उस Number पर एक OTP code SMS आएगा. वो डालना होगा. और Submit पर क्लिक करना होगा. 

Submit पर क्लिक करते ही "Term & Conditions" form Open हो होगा. Term & Condition को एक बार जरुर 

पढ़ ले. अगर नहीं पढना चाहते तो रहने दे. और निचे scroll करके tick करके Submit कर दे. (tick जरुर करे नही 

तो Submit नही होगा)

Hindi Blog Par High Traffic Kaise Badhaye 13 Important Tarike

Adsense Account में Submit करने के बाद "Thanks for Applying to Adsense" का SMS दिखाई देगा. अब 

आप exist पर क्लिक कर दे. अब आपके Google Adsense Account से आपके Gmail पर Mail आएगा उसमे 

बता देगा. की आपका Adsense Account Approval हुआ या नही अगर नही हुआ तो "your Account स्टेटस " 

बता देगा और उसमे बता देगा की आपका Account Approval क्यों नही हुआ.

Google Adsense 2 Process में Approval होता है कैसे?

अगर आपके Gmail id पर Review का Mail आता है तो Adsense Account login करके Ads Create करे और 

अपनी Website पर Ads place करे. Ads place करने के बाद दूसरा Mail आएगा उसमे लिखा होगा 

"Congratulation" लिखा हुआ आएगा इस प्रकार आपका Adsense Account fully Approval हो जायेगा और 

आपकी Website (Blog) पर 2-3 दिन में Ads show होने लग जायेगे. अगर आपकी Website Blog privacy 

Policy का plan नही कर रही है. तो आपका Adsense Application Reject कर दिया जायेगा.

Google Adsense Account के Rules in Hindi

Invalid Click and Impression:- खुद Ads पर क्लिक करने की कोशिश ना करे

Copyright Content:- Copyright Content ना डाले

Traffic Source:- Traffic minimum 300 आने चाहिए वो भी Google से

Traffic Purchase:- Traffic ना ख़रीदे

counterfeit Good:- Product sale करते हो और ब्रांड Same हो उस जगह use नही कर सकते.

और भी बहुत कुछ जो important Rules है. जो Google Adsense Policy के अंतर्गत आते है. और उस Rules का 

Follow करना होता है. Google Adsense के Rules बहुत कड़क है इसलिए धयान से Google Adsense Account 

बनाये और Apply करे.  Google Search Console Me URL Parameters Kaise Use Kare

Adsense Ads कहाँ-कहाँ Use में ले सकते है?

Har Kisi Ko Nahi Pata Hota ki Google AdSense Kaha use Hota Hai. Google Adsense सभी के लिए 

उपयोग नही लिया जाता है Google Adsense सिर्फ Website और Youtube के लिए use में ले सकते है. उसके लिए 

Youtube और Website Blog होना जरुरी है.


Google Adsense बनाने के लिए हमे क्या क्या चाहिए?

अगर आप Google Adsense बनाना चाहते है तो Google के सारे नियम(Rules) का पढना होगा और उनके 

नियमो का पालन करना पड़ेगा. और अगर आप Google Adsense के नियमो का पालन नही करते है तो आपका 

Account block हो सकता है. इसलिए हमे Adsense Account बनाने में जल्दबाजी ना करे. और दूसरी बात आप 

सिर्फ एक ही Google Adsense Account बना सकते है क्योकि Google हमे एक से ज्यादा  Account बनाने की 

अनुमति नहीं देती. हाँ, अपनी दूसरी website के लिए Apply कर सकते है.

Adsense Approval कब करे Minimum कितने Traffic आना जरुरी है?

Free या Paid Website Google Adsense Approval कब करे और Approval करने के लिए हमारी Website पर 

कितने Traffic आना जरुरी है? यह सवाल आपके मन में सवाल आ रहा होगा. हमारी Website पर Adsense 

Approval कराने के लिए minimum 300 Traffic आना जरुरी है. अथार्त daily pageviews 300 Traffic आना 

जरुरी है. ध्यान रहे 300 Traffic Google search से आना जरुरी है. यह नही की हम facebook, Twitter, 

Whatsapp, Instagram, Google Plus से share करके Traffic ले आओ. आप चाहो तो social media पर Website 

Post share कर सकते है. लेकिन Google से Traffic minimum 300 Visitors आना जरुरी है.


Adsense Approval Tips

चाहे आपके Website Blog पर कितने ही Post हो. आप 1 quality पोस्ट से भी 300 से भी ज्यादा 

Visitors(pageviews) ला सकते है. 300 या 300 से ज्यादा Traffic आने के बाद आप अपने ब्लॉग 

(Blogger/WordPress) को Google Adsense Company को Approval करवा सकते है.

आपको Approval करने में कोई दिक्कत नही होगी. जल्दी ही Adsense Account Approval हो जायेगा.

Google Adsense पर अकाउंट कैसे बनाये

गूगल ऐडसेंस एक ऐसी वेबसाइट जिसकी मदद से आप ऑनलाइन काफी अच्छी Earning कर सकते हैं और अगर 

आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके 

लिए आपको 1  वेबसाइट या YouTube चैनल  की जरूरत पड़ेगी .अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप 

गूगल ऐडसेंस की ऐड अपनी वेबसाइट पर दिखा कर और पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास YouTube चैनल है 

और आपकी वीडियो के ऊपर अच्छे व्यू मिल रहे हैं तो भी आप गूगल ऐडसेंस की मदद से अच्छी एअर्निंग कर 

सकते हैं.

 Keyword Research Kaise Kare           Infographic image kaise banaye

गूगल एडसेंस अकाउंट के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि अगर 

आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस अप्लाई कर रहे हैं तो पहले आपको अपनी वेबसाइट का कंटेंट देखना 

पड़ेगा कि यह गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो करता है या नहीं अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट गूगल 

ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो नहीं करेगा या उसकी टर्म एंड कंडीशन को पूरी तरह से फॉलो नहीं करेगा तो आपका 

गूगल एडसेंस अकाउंट नहीं बन पाएगा तो सबसे पहले आप गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी यहां से पढ़िए.

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपना कंटेंट देखने की

जरूरत नहीं है अगर आप का कंटेंट सही हुआ तो YouTube आपको इ- मेल करेगा कि आप अपनी वीडियो को 

मोनेटाइज करके और गूगल ऐडसेंस के साथ में अटैच करें इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में देखें. YouTube 

विडियो को Monetize और Adsense से Connect कैसे करे.


Adsense Par Account Kaise Banaye

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी 

जानकारी दी गई है इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले Google  Adsense की  Website पर जाएँ.और  SIGN UP NOW पर क्लिक करे . और अपने 

Gmail अकाउंट से लॉग इन करे  (Gmail पर account कैसे बनाये)  Login करते ही आपको एक फॉर्म दिया 

जायेगा उसमे कुछ जानकारी भरनी है .

सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम भरें. What is Html Tag and attribute ?

अगर आप गूगल एडसेंस से संबंधित ईमेल पाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Yes कर दें नहीं तो इसे No सेलेक्ट करें.

यंहा India सेलेक्ट करे   

इनके Agreement को Select करे . what is guest post in Hindi?

पूरी जानकारी भरने के बाद Create Account  पर क्लिक करदे .

5. फिर Continue पर  क्लिक करे , क्लिक करते ही एक  फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी है 

.लेकिन सारी जानकारी बहुत ही सोच समझ के भरनी है कोई भी गलती न करे एक एक पॉइंट को ध्यान से देखे 

और फिर उसे भरे या सेलेट करे अगर कोई भी गलती हुई तो बाद में आपको इक्कत हो सकती है .नीचे मैंने सभी 

चीज को अलग अलग पॉइंट में बतया है जिस से आप इस फॉर्म को आसानी से समझ के भर सकते है .

ये Option अपने हिसाब से चुने अगर आपके पास एक Website है तो Individual Select करे ज्यादा है तो 

Business Select करे

जो नाम आपका बैंक के Account में है वो ही नाम लिखे.

आपका जो Address जो बैंक में है वो ही भरे.

खाली छोड़ दे …….

फिर अपने City का नाम भरे.

अपने शहर का पोस्टल कोड भरे .

फिर राज्य का नाम

फिर अपना मोबाइल नम्बर भरे जो चलता हो क्यों की उसी नंबर पे वेर्फिकेशन कोड आएगा

अब Submit पर क्लिक करे PHP Tutorial From Beginner to Master

सबमिट करते हैं आपका एडसेंस अकाउंट बन जाएगा लेकिन अभी आपको इसे वेरीफाई करवाने के लिए अपने 

गूगल एडसेंस अकाउंट से Ads. का कोड लेना पड़ेगा और उसे अपनी वेबसाइट में लगाना पड़ेगा इसकी जानकारी 

यहां देखें ( Google Adsense की Ads का कोड कैसे ले)

एडका कोर्ट अपनी वेबसाइट में लगा कर छोड़ दीजिए कुछ दिनों में गूगल एडसेंस आपके अकाउंट को वेरीफाई 

करेगा अगर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपको अपनी वेबसाइट के लिए अप्रूवल मिल जाता है तभी 

आप अपनी पेमेंट की डिटेल भर सकते हैं नहीं तो आपको अप्रूवल होने का इंतजार करना पड़ेगा.जल्दी Google 

Adsense Approval कैसे कराये

Approved होने के बाद में आपको अपनी बैंक की डिटेल्स Google Adsense के अकाउंट में डालनी होगी .और 

आपकी एअर्निंग जब 10 $ होगी तब आपकी Address Verification होगी उसकी जानकारी यंहा देखे .बिना पिन 

Google Adsense Address Verification कैसे करे . What is Html Tag and attribute ? 

Payment Details कैसे डाले

गूगल एडसेंस की पेमेंट के लिए आपके एडसेंस अकाउंट कम से कम 100$ होने चाहिए

हर महीने की 1 या 2 तारीख को आपके एडसेंस अकाउंट में आपके पुरे महीने की कमाई का जोड़ होता है .अपनी 

एअर्निंग या पेमेंट देखने के लिए Adsense से Dashboard के Left Sidebar में Setting के आप्शन पर क्लिक करे 

और फिर सेटिंग के Sub-Menu में Payment के आप्शन पर क्लिक करे .


पेमेंट के पेज पर अगर आपने अपनी बैंक के डिटेल ऐड की हुई है तो आपको यहां पर और कुछ जानकारी देने की 

जरूरत नहीं है यहां पर अगर आपको ट्रांजैक्शन देखनी है तो आप देख सकते हैं इसके लिए आपको व्यू ट्रांजैक्शंस 

एंड डॉक्यूमेंट के वर्क खली करना है वहां पर आपकी महीने के हिसाब से सारी ट्रांजैक्शन के लिस्ट मिल जाएगी 

और आप सभी महीने की ट्रांजैक्शन हो देख पाएंगे अगर आप पहली बार पेमेंट पेज पर आए हैं तो आपको यहां पर 

अपनी बैंक की डिटेल देनी पड़ेगी तो आप Payments > Payment Methods >Add Payment Method पर क्लिक करे .

यहां पर आपको पेमेंट का Methos Select करना है भारत में अभी EFT पेमेंट ही Available  है और इसी की मदद 

से आप पेमेंट कर पाओगे तो इसके लिए आपको अपने बैंक की पूरी डिटेल यादें भरनी है और इनमें से आप कुछ 

ऑप्शन है वह छोड़ सकते हैं . How to Create Schema II Schema ko kese create kare

सबसे पहले है Beneficiary ID  इसे आप खाली छोड़ दीजिए

और फिर आपको भरना अपना नाम जो कि बैंक में है वही नाम यंहा भरना है

 उसके बाद मैं आपके बैंक का नाम भरना है

फिर आपको बना है Ifsc कोड जो कि आपके पास बुक पर मिलेगा और यह कोड आपकी बैंक की स्पेशल ब्रांच का Code  होता है

उसके बाद मैं आपको भरना है SWIFT BIC Code यह आपको इंटरनेट में मिलेगा या आप डायरेक्ट बैंक से भी 

पूछ सकते हैं और Blogger per sitemap kese Submit Kare

इसके बाद में आपको वरना अपना बैंक का अकाउंट नंबर और फिर दुबारा से भरना है

 नीचे के 20 आप्शन Intermediary बैंक और FFC ये खाली छोड़ सकते है और इसके बाद में आप Save पर क्लिक कर दीजिए

यहां पर आपसे आपके Bank का Swift कोड पूछा जाएगा यह कोड आपको आपके पास बुक पर नहीं मिलेगा यह 

बुक यह कोड आपको इंटरनेट से सर्च करना पड़ेगा या आपके बैंक से पूछना पड़ेगा अगर आप डायरेक्ट इंटरनेट से 

पता करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने बैंक का Swift कोड पता करें.बैंक 

SWIFT BIC Code क्या है इसे कैसे पता करे

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते 

हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे 

में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत  

में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है 

की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में 

उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में 

उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप 

चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह 

post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social 

Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Facebook main username kese change kare 

Twitter per Username Kese Change Kare

How to change Instagram User Name

Blogger per Post Kese Likhe



Post a Comment

Previous Post Next Post