Blogger per Post Kese Likhe
मेरे बहुत से friends ने blog तो बना लिया है लेकिन blog की पुरी जानकारी नहीं होने के वजह से वो अपने blog
पर new post upload नहीं कर पाते इसलिए आज मैं उन्हें blog पर post upload करने का सही तरीका बता रहा हूँ
अगर आप पहले से post upload करना जानते हो तो कोई बात नहीं आप भी इस post को पढ़ सकते है हो सकता है
आपको भी इस post में सीखने को कुछ मील जाए। साथ ही अगर आपने अभी तक अपना blog नहीं बनाया है तो
Blog बनाने के लिए यहाँ पर click कीजिए और पहले अपना blog बना लीजिए। blog बनाना बहुत ही आसान
काम है और हमारी ये post पढने के बाद और भी आसान हो जाएगा। आप अपना एक free blog बना सकते हैं।
blog me new post kaise karte hai.
विषय-सूची Blog Banane Ke Baad Adsense Ko Kab Connect Kare
Blog पर New Post Upload करने का सही तरीका?
Step 1:1. सबसे पहले आप Blogger.com पर जाइए और log in कीजिए।2. उसके बाद create new post पर कुछ इस तरह click कीजिए।
Step 2:
Create new post पर click करते ही एक new popup window open होगी जिसमे आपको अपनी post डालनी हैं।
creating blogger post
यहाँ आपको अपनी post का title डालना है याद रहे post का title ऐसा हो जिसे पढ़ते ही हर users समझ जाये की इस post में क्या है।
यहाँ से आप अपनी post को edit कर सकते है शब्द छोटे बड़े कर सकते है किसी अन्य post का URL डाल सकते हैं।
Post में आपको वो जानकारी type करनी है जो आप publish करना चाहते हो जैसे आप किसी subject के बारे में लिख रहे हो तो उसकी पुरी जानकारी लिखे ताकि users को पुरी बात समझ आ जाए साथ ही आपकी हर एक post में minimum 1000 to 2000 word हो तो बहुत अच्छी बात हैं।
आप जब भी post upload करे तो उसमे एक दो image जरुर लगाए क्युकी एक image 1000 word के बराबर होती हैं और इसमें कोई शक भी नहीं हैं। What is Different Static and Dynamic web-page/website ?
यहाँ पर आपको अपनी post से सम्बंधित label डालनी है आप एक post में 4 - 5 label ही use कर सकते हैं।
यहाँ पर आप अपनी post की date को edit कर सकते हो जैसे आपको post का दिन महीने साल तीनो दिखानी है या फिर महिना और साल जैसे 6 जून 2017, Google Adsense ? Blog Se Kese Connect Kare
यहाँ पर आप post का URL edit कर सकते हो URL यानी post के address में space की जगह use करें।
यहाँ आपको अपनी post से सम्बन्धित short description select करना है ये सिर्फ 140 शब्दों में लिखना होता है google इसे ही users को दिखाता है इसके बारे में मैं आपको बाद में बताऊंगा। Google Search Console Me URL Parameters Kaise Use Kare
पुरी तरह से post लिखने के बाद post की mistakes check करने के लिए save पर click कीजिए।
Save पर click करने से कोई error नहीं आ रहा है तो last में publish पर click कर दीजिए।
अब आपकी post complete upload हो चुकी हैं। No Follow Vs Do Follow Link Dono Me Kya Difference Hai
Online पैसे कैसे कमाए: Internet से पैसे कमाने के 20 तरीके
तो अब आपने post upload करना तो सीख ही लिया पर अभी और भी बहुत कुछ सीखने के लिए हैं Blog से पैसे
कैसे कमाए। Blog को google search engine से कैसे जोड़े। Blog में meta tag add कैसे करें SEO के लिए। Blog
की traffic कैसे बढाए आदि सभी इन सभी topic की जानकरी के लिए मैंने एक post की है blog बनाने के बाद क्या
करना है इस post में इसकी पुरी जानकारी है आप ये post पढ़े सकते हो।
Blogger की पुरी जानकारी हिन्दी में
Blogspot पर Free Blog बनाने के बाद क्या करें -
अगर आप हमारी website से आगे भी जुड़े रहना चाहते हो तो हमारी website को subscribe कर लीजिए। हम जब
भी कोई new post इस site पर upload करेंगे तो आपकी gmail id पर massage आ जायेगा जिससे आप हमारी
सारी new post offline पढ़ सकते हो।
मेरी अंतिम राय इस लेख पे
कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते
हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे
में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत
में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है
की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में
उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में
उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप
चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह
post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social
Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
High Quality Backlink Kaise Banaye
Infographic image kaise banaye
Search Engines Se Adhik Traffic Nahi Milne Ke 12 Problesm