Website क्या है और इसके प्रकार
क्या आपको पता है वेबसाइट क्या है (What is website in Hindi) और Website कितने प्रकार के होते हैं.
ऐसे बहुत सारे सवाल बहुत आजकल हर किसी के मन में आते है. क्यूँ ना आज के लेख में हम इसके बारे में
विस्तार से चर्चा करें. यही नहीं इस विषय के संभंदी ओर जितनी भी जानकारी है, उन सभी के बारे में हम चर्चा
हर किसी के पास Mobile, Laptop और tablet हैं, सायद आपके पास भी इनमे से एक तो जरुर
होगा. वरना मेरा ये लेख आप कहाँ से पढ़ पाते अभी. इनसे हम बहुत सारे कार्य करते हैं, जैसे Game खेलना, गाने
सुनना, Movie देखना आपको ये कार्य करने के लिए कोई Internet की आवस्यकत नहीं है . परंतु कुछ दुसरेकार्य
जैसे किसको email भेजना, online Shopping करना, Information search करना और Online Business करना,
Online Movie Ticket, Train ticket, Hotel Book करना इन सभी कार्य के लिए Internet बहुत ही जरुरी है.
Internet से ही हम सारे कार्य कर सकते हैं. मेरे कहने का तत्वार्य यही था Online जितने भी कार्य है.
उन सभी के लिए हम कोई ना कोई वेबसाइट पे निर्भर रहते हैं. आप किसी भी प्रकार की जानकारी जान ने केलिए
Internet पे सर्च कर लेते हैं और कोई ना कोई वेबसाइट पे आपको जानकारी मिल ही जाती है.
आपको Internet पे जानकारी जो व्यक्ति देता है वो उस वेबसाइट का मालिक होता है. एक
वेबसाइट के एक से अधिक मालिक भी हो सकते हैं. भिभिन्न प्रकार की वेबसाइट होती हैं.
सायद आप कभी webpage का नाम भी सुने होंगे. बहुत सारे webpages एक website पे होते हैं.
चलिए कुछ नया सिखने में देरी क्यूँ, अब विस्तार से इस विषय पे चर्चा करेंगे है के वेबसाइट क्या होता है.
वेबसाइट क्या है (Website in Hindi)
एक website या site एक एसा Location हैं जाहाँ बहुत सारे webpages को रखा जाता है. ex- web tech info tech
हर webpage में कुछ ना कुछ Information होती है. जैसे अभी आप एक website के एक पेज पे हैं जिस पेज पे
“website क्या है” इसकी जानकारी है. और यह webpage हमारी Website जिसका नाम है
जब हमारे पेज के दुसरे पोस्ट के उपर आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा वो भी एक webpage ही है.
Website को Open करने के लिए हम एक application या software का इस्तमाल करते हैं. जिसको हम कहते हैं
web Browser. EX- Google chrome, Operamini, UC Browser. अगर अभी बी आपको समझ में नहीं आया तो
और इस site के Home page पे जब आप होंगे आपको बहुत सारे post देखने को मिलेंगे जो कुछ ओर नहीं वो अलग अलग
webpage के address/link हैं. एसे webpages हमारे साईट पे करीबन 300-400 होंगे. हर पेज में कुछ जानकारी
होती है. अब इस वाक्य को पढ़ें “बहुत सारे WebPages के Collections को Website कहते हैं”. सायद आप समझ
गए होंगे.
Static Web Page
Static Web Page इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे की ये एसा page है. जहाँ सारे कभी भी नहीं बदलते है
page fixed रहते हैं. जिनको कोई भी इन्हें बदल नहीं सकता है. ये static web pages हर नए और पुराने user के
लिए एक जैसे ही होते हैं. आप जब भी website open करते है देखे होंगे जिन pages के content कभी नहीं बदलते
है. वो पेज हर किसी के लिए एक जैसे दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ site है, जैसे Facebook.com जिनके page के
content हर वक्त बदलते रहते हैं और अलग अलग यूजर के लिए अलग webpage होते हैं.
यहाँ कुछ static web page के कुछ उदहारण है. EX- about us page और Contact us page जीनके content
कभी बी नहीं बदलते हैं. उमीद है अब आपको आसानी हो गई होगी static page को समझने में. अब जानते हैं
Dynamic Web Page
सायद आप static web page को समझ गए हैं तो इसे भी बड़ी आसानी समझ जाओगे. क्यूंकि Dynamic web page
content हमेसा बदलते रहते हैं. यहाँ पे हर user मतलब आपके लिए जो पेज खुले हागा वो मेरे लिए कुछ और होगा.
जैसे fb में जब मै login करता हूँ तो मेरा पेज आपके fb page से काफी अलग होगा.
Dynamic का मतलब है, जो पेज बार बार बदलता रहता है. वैसे ही और एक example लेलो shopping sites के हर
web pages भी हर user के लिए बदलते रहते हैं. क्यूंकि आप कुछ search करते होंगे लेकिन मै कुछ दूसरा page
shopping करने के लिए पेज OPEN कर सकता हूँ. ये दोनों dynamic webpage के उदाहाण है. क्या आप अपनी
वेबसाइट अपने पसंद की Design की बनाना चाहते हो तो आपको php सिखाना होगा चलिए अब इसके बारे में ही
बात करेंगे.
Home Page
Website के पहले Page को Homepage कहते हैं. या जब कोई Website को Visit करते हैं तब जो Page खुलता है
उसे ही Home Page कहते हैं.ex- web tech info tech इसमें click करने के बाद जो page खुलेगा उसे इस Site
का Home Page कहते हैं.
website के root Directory में ये Page रहता है. इस पेज में ये सारे Files भी रहते हैं index.html, index.htm,
index.shtml, index.php, default.html और home.html
Search Engine
Search Engine एक प्रोग्राम है. या ये बोल सकते हो ये एक एसा web प्रोग्राम है जो Internet के असीमित database
में से User जो Information या सवाल को Internet में search करता है. उसके संभंधि जो Information Search
Engine (Google, Yahoo, Bing) को मिलती है उसको Search Result page में दिखता है. जैसे Google करता है.
Web Address/URL
URL का full form होता है Uniform Resource Locator. ये एक formatted text string है जिसे की Web
Browser, email clients या किसी अन्य Software में इस्तमाल किया जाता है किसी Network Resource को ढूंडने
के लिए. Network Resource कोई भी फाइल्स हो सकती हैं जैसे की Web Pages, Text Document, Graphics या
Programs.
Domain
एक domain name ही आपके Website का नाम बताता है. इसके जरिये ही लोग Website तक लोग पहुँच पाते है,
यह website की पहचान है. Letter और Number से ही Website का नाम लिखा जा सकता है. Domain name का
इस्तमाल एक या एक से अधिक IP Address की की पहचान करने के लिए किया जाता है. जैसे Microsoft.com
यह एक domain का नाम है सायद आप सभी इसे वाकिफ होंगे. एक निर्दिष्ट Webpage की पहचान करने के लिए
आप देखे ही होंगे हर Blog/Website के अंत में एक नाम जुदा रहता है. जैसे .net, .com, .in, .org, ये सभी Top
Level Domain को दर्शाते हैं. चलिए अब कुछ उदहारण समझते हैं.
मेरी अंतिम राय इस लेख पे
कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते
हैं. आप सीखे वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी सब्दों के बारे
में भी विस्तार से चर्चा किए हैं. आपको सायद पता नहीं हो हर एक minute में 1 नई website बन रही है. भविष्यत
में आपको सारी जानकारी आपको Inernet में ही मिल जाएगी जो अभी नहीं है. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है
की readers को Website के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में
उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में
उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप
चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह
post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social
Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.